धांसू इलेक्ट्रिक कार Tata Curvv EV की लॉन्चिंग इस दिन, कमाल के फीचर्स
Image credits: Cardekho
7 अगस्त को लॉन्च होगी टाटा कर्व ईवी
टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी की लॉन्चिंग की लोगों को काफी समय से प्रतीक्षा थी। अब कम्पनी यह कार 7 अगस्त को लॉन्च करेगी।
Image credits: Cardekho
ईवी का डीजल वेरिएंट भी
टाटा अपनी इलेक्ट्रिक कार कर्व ईवी के डीजल इंजन वेरिएंट को भी मार्केट में उतारेगी।
Image credits: Cardekho
नेक्सन से बड़ा बैटरी पैक
जानकारी के अनुसार, Tata Curvv EV में टाटा नेक्सन ईवी से बड़ा बैटरी पैक होगा, जो ईवी आर्किटेक्चर बेस्ड होगा। यानी कि इसमं फ्रंक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।
Image credits: Cardekho
धांसू लुक, कमाल के फीचर्स
आपको कार का धांसू लुक दिखेगा। फीचर्स भी कमाल के हैं, जो इसे ईजी यूज बनाते हैं।
Image credits: Cardekho
लंबाई 4308 एमएम, ग्राउंड क्लियरेंस ज्यादा
टाटा कर्व ईवी की लंबाई 4308 एमएम होगी। नेक्सन की अपेक्षा ग्राउंड क्लीयरेंस ज्यादा मिलेगा।
Image credits: Cardekho
बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
टाटा कर्व ईवी में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा। एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिल सकता है।
Image credits: Cardekho
हवादार सीटें और पैनोरमिक सनरूफ
टाटा कर्व ईवी में हवादार सीटें और पावर्ड ड्राइवर सीट के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Image credits: Cardekho
360 डिग्री कैमरा
कार में 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 एडीएएस जैसी सुविधाओं वाले कमाल फीचर्स कस्टमर को मिलेंगे।
Image credits: Cardekho
नेक्सन से ज्यादा कीमत की उम्मीद
हालांकि अब तक टाटा कर्व ईवी की कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है। पर इसकी नेक्सन से ज्यादा कीमत होने की उम्मीद जताई जा रही है।