Utility News

भगवत प्राप्ति के लिए गुरु जरूरी या नहीं? प्रेमानंद महाराज ने बताया

Image credits: Facebook

गुरु कितने जरूरी

भगवत प्राप्ति के लिए गुरु जरूरी है या नहीं? एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से यह सवाल पूछा।

Image credits: facebook

पूछा-वृंदावन में गाइड की जरूरत है या नहीं

प्रेमानंद महाराज ने भक्त से पूछा कि आप वृंदावन पहली बार आए हो और आपको निधिवन व अन्य जगहों पर जाना है तो गाइड की जरूरत है या नहीं? 

Image credits: Instagram

संसार की भूल भुलैया में भी गाइड की जरूरत

वह कहते हैं कि उसी तरह संसार की भूल भुलैया में बिना गाइड के परमात्मा की प्राप्ति कैसे होगी। चाहे शिव कहो, या राम—कृष्ण। सब एक ही हैं।
 

Image credits: facebook

गुरु प्राप्ति का आसान मार्ग क्या?

वह कहते हैं कि परमात्मा बिना गुरुदेव की कृपा के कैसे प्राप्त हो सकते हैं। गुरु प्राप्ति का आसान मार्ग भी बताया। 

Image credits: facebook

जिस संत की बात मान लो वही गुरुदेव

प्रेमानंद जी कहते हैं कि जिस संत की बात मान लो वही गुरुदेव। हम कह रहे हैं कि राधा—राधा, कृष्ण—कृष्ण, शिव—शिव जपो। कल्याण हो जाएगा।

Image credits: facebook

क्या है गुरु का मतलब?

उनका कहना है कि गुरु का मतलब किसी महापुरुष द्वारा सत्य मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है। उसे हम पकड़ लें तो हमारा काम हो जाएगा।

Image credits: facebook

भगवान अनंत जन्मों से हृदय में बैठें

वह कहते हैं कि भगवान अनंत जन्मों से तुम्हारे हृदय में बैठे हुए हैं। वह तो कहते हैं कि गलत काम मत करो। कोई उनकी बात मानता है क्या?

Image credits: facebook

गुरु से अनुशासन और दुलार दोनों

उनके मुताबिक, गुरुदेव की दृष्टि जब हम पर पड़ती है तो अनुशासन और दुलार दोनों मिलता है। हमें मानना चाहिए कि 'गुरु बिन भवनिधि तरे न कोई।'

Image credits: facebook
Find Next One