Utility News

लेटेस्ट ऑफरः BSNL सिर्फ 49 रुपये में दे रहा है फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

Image credits: Twitter

यूजर्स में बढ़ रहा OTT का चलन

मोबाइल पर OTT के बढ़ते चलन के साथ ही लोग ऐसे प्लान की तलाश में रहते हैं, जो ज्यादा बेनीफिट वाले हों। अभी तक यूजर्स Airtel, Jio और Vi के प्लान पर भरोसा करते रहे हैं।

Image credits: Twitter

आखिर क्यों BSNL के OTT प्लान हैं बेस्ट?

Airtel, Jio, Vi की तरह सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL भी कस्टमर्स के लिए कई ऐसे प्लान पेश करती है, जो OTT का बेनीफिट देते हैं। खास बात यह है कि BSNL के प्लान की कीमत काफी कम है।

Image credits: Twitter

BSNL के कितने के हैं शुरूआती OTT प्लान?

सरकारी टेलीकॉम कंपनी  BSNL के OTT प्लान की शुरुआती कीमत 49 रुपये है और यह 250 रुपये तक जाती है। इन प्लान का नाम BSNL Cinema Plus है।

Image credits: Twitter

BSNL का प्लान 49

BSNL के इस प्लान में Shemaroo, Hungama, Lionsgate और EPIC ON प्लेटफॉर्म का बेनीफिट मिलता है।

Image credits: Twitter

BSNL का प्लान 119

बीएसएनएल के इस 119 रुपये वाले प्लान में ZEE5 प्रीमियम, सोनी लिव प्रीमियम, यप्पटीवी और डिज्नी+ हॉटस्टार का लाभ मिलता है।

Image credits: Twitter

BSNL का प्लान 249

बीएसएनएल के 249 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को Zee5 प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, सोनी लिव प्रीमियम, यप्पटीवी, शेमारू, हंगामा, लायंसगेट और डिज्नी का लाभ दिया जाता है।

Image credits: Twitter

BSNL के सिनेमा प्लस प्लान के ये हैं फायदे

अच्छी बात यह है कि कस्टमर्स सिनेमा प्लस प्लान में उपलब्ध OTT का बेनीफिट अपने PC, लैपटॉप, मोबाइल, टैबलेट और स्मार्ट TV पर उठा सकते हैं।

 

Image credits: Twitter

कहां एक्टिवेट होगी  OTT ऐप्स की मेंबरशिप?

प्लान के लिए चुने गए सभी OTT ऐप्स की मेंबरशिप BSNL फाइबर कनेक्शन के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक्टिवेट हो जाएगी। सब्सक्रिप्शन चार्ज यूजर के बिल में लिया जाएगा।

 

Image credits: Twitter

चीन के मुकाबले कहां खड़ा देश का डिफेंस बजट 2024? प्वाइंट में जानें

बजट 2024: अब मकान बेचने पर ज्यादा फायदा नहीं, समझिए पूरी मैथमेटिक्स

महिलाओं के लिए कैसा रहा बजट 2024? केंद्र सरकार लाई कुछ खास

Budget 2024: रोजगार से लोन तक,10 प्वाइंट में जानें युवाओं के लिए प्लान