Utility News
वित्त मत्री निर्मला सीतारमण ने अपने कार्यकाल का 7वां तो मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। ऐसे में जानेंगे कि यूनियन बजट 2024 में युवाओं के लिए क्या है।
बजट 2024 में पीएम रोजगार योजनाओं के लके तहत 4.1 करोड़ युवाओं के लिए कौशल विकास योजनाकी घोषणा की गई है जहां 5 सालों में 2 लाख करोड़ केंद्रीय आंवटन किये जाएंगे।
वहीं यूनियन बजट 2024 में युवाओं की स्किल्स को विकसित करने के लिए उन्हें नई योजना के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा,जो राज्य सरकार और उद्योगों की सहायता से संचालित होगा।
बजट 2024 में ऐलान किया गया कि 500 शीर्ष कंपनियों में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप के अवसर दिये जाएंगे। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने पांच हजार रुपए प्रति माह का भत्ता दिया जाएगा।
वहीं पहली बार नौकरी करने वाले कर्मचारियों को एक महीने की सेलरी का प्रत्यक्ष लाभ देते हुए योजना लागू की जाएगी। जिससे 210 लाख युवाओं को इसका सीधा लाभ मिलेगा।
बजट 2024 में ऐलान किया गया है कि निर्माण सेक्टर में भी रोजगार सृजन के लिए कई योजनाएं लागू की जाएंगी जो 30 लाख युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगी।
बजट 2024 में ऐलान है कि देश के किसी भी उच्च संस्थान में ऐजुकेशन प्राप्त करने वाले युवाओं को सरकार द्वारा 10 लाख की ऋण आर्थिक सहायता दी जाएगी जिससे उनकी पढ़ाई में दिक्कत ना हो।
वहीं रोजगार को बढ़ावा देने के लिए स्किल लोन योजना को संशोधित किया जाएगा। जिसके तहत लगभग 8 लाख का लोन युवा ले सकेंगे जो उन्हें कौशल विकास में मदद करेगा।