Utility News
मोदी सरकार 3.0 का पहला बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। ऐसे में हर क्षेत्र को ध्यान में रखा गया है जानते हैं सुरक्षा के लिहाज से रक्षा बजट में कितनी बढ़ोत्तरी हुई।
टोटल बजट का 12.9 प्रतिशत हिस्स डिफेंस के लिए दिया है। जहां रक्षा बजट के लिए 621940 करोड़ एलॉट किये गए हैं लेकिन ये अंतरिम बजट सेकम है। पिछले साल ये 6,21,541 करोड़ था।
वहीं चीन का रक्षा बजट भारत से तीन गुना ज्यादा है। ड्रेगन ने बीते दिनों बजट में 7.2 फीसदी करते हुए 19.61 लाख करोड़ कर दिया है। जिसे मात देने के लिए भारत को कई साल लग जाएंगे।
इस बार बजट 6 लाख 29 हजार 940 करोड़ का है। चीन-पाकिस्तान तनाव के बीच ये बजट मायने रखता है। अंतरिम बजट की तुलना में 0.064 फीसदी ही बजट बढ़ा है हालांकि हथियार खरीद में कटौती की गई है।
इस साल 12.9 फीसदी बजट जारी किया है। वहीं देश के रक्षा बजट में 67.7 प्रतिशत तो सैलिरी-पेंशन सैलरी में निकल जाता है। ऐसे में डिफेंस के अंदर आने वाले कैपिटल बजट में गिरावट आई है।
वहीं अगर एनडीए-यूपीए को देखा जाये तो कांग्रेस सरकार के 2 कार्यकाल में रक्षा बजट में 162 फीसदी तो एनडीए सरकार में 184 फीसदी की वृद्धि हुई है।