Utility News

Budget 2024: नौकरीपेशा के लिए खुलेगा पिटारा! टैक्स में मिल सकती है छूट

Image credits: FREEPIK

पूरक बजट लाने की तैयारी में सरकार

जुलाई में  सरकार पूरक बजट लाने की तैयारी कर रही है। वित्तीय मंत्री निर्मला सीतारमण एक के बाद बैठक कर रही है। इस बार मीडिल क्लास को उम्मीद है कि इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद है।

Image credits: FREEPIK

टैक्स रिजीम में हो सकता है बदलाव

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो केंद्र सरकार इस बार बजट मे नौकरीपेशा लोगों को रहात देते हुए टैक्स रिजीम में बदलाव कर सकती हैं। सूत्रों के अनुसार इस पर केंद्र सरकार विचार कर रही है।

Image credits: FREEPIK

टैक्स दरें कम कर सकती है सरकार

रिपोर्ट्स के अनुसार केंद्र सरकार 15-17 लाख तक सालाना इनकम वालों को इनकम टैक्स की दरें कम कर विचार कर रही है। कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को न्यू टैक्स रिजीम में लाया जाए।
 

Image credits: FREEPIK

पिछले कार्यकाल में आया न्यू टैक्स रिजीम

बता दें, मोदी सरकार ने पिछले कार्यकाल के दौरान न्यू टैक्स रिजीम लॉन्च किया था। जिसे अब पॉपुलर बनाने के लिए सरकार इसमें लगातार बदलाव कर रही है। 

Image credits: FREEPIK

15-17 लाख इनकम वालों को राहत

अगर सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव करती हैं तो 15-17 लाख तक कमाने को वालों को न्यू टैक्स रिजीम के तहत बड़ी राहत मिलेगी। बता दें, इस योजना में 7 लाख रुपए की इनकम पर छूट दी जाती है। 

Image credits: FREEPIK

क्या है ओल्ड टैक्स रिजीम

वहीं ओल्ड टैक्स रिजीम के तहत 5 लाख तक की सलाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना होता है। पर दोनों पर 50 हजार का स्टैंडर्ड डिडक्शन लगता है। 
 

Image credits: FREEPIK

क्या है न्यू इनकम टैक्स रिजीम

बता दें, न्यू टैक्स रिजीम के तहत 0-3 लाख सैलिरी पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है। वहीं 3 से से 6 लाख की इनकम पर 5 लाख टैक्स और 6 से 9 लाख के बीच 10 फीसदी इनकम टैक्स लगता है। 

Image credits: FREEPIK

9-12 लाख पर इतना टैक्स

वहीं 9 से 12 लाख की आय पर 15 प्रतिशत, 12-15 लाख पर 20 फीसदी, और 15 लाख से ज्यादा इनकम पर 30 फीसदी का कर इसके अलावा हेल्थ-एजुकेशन सेस पर 4 फीसदी टैक्स देना होता है। 

Image credits: FREEPIK

घर बैठेंगे मिलेंगे 5,550 रुपए ! पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम कर देगी मालामाल

बार-बार कट रही बिजली तो मिलेगा मुआवजा,बस जान लें ये नियम

पुलिस न दर्ज करे FIR तो उसकी भी कर सकते हैं शिकायत,जानें कहां और कैसे?

बिजनेस का सपना होगा साकार! बिना गारंटी इस योजना में सरकार दे रही लोन