Utility News

बार-बार कट रही बिजली तो मिलेगा मुआवजा,बस जान लें ये नियम

Image credits: Freepik

गर्मी के बीच बिजली कटौती

ज्यादातर राज्यों में तापमान 45 डिग्री से ज्यादा है। एक तरफ मौसम विभाग ने घर में रहने की सलाह दी है तो दूसरी ओर बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ा दी है। 

Image credits: Freepik

बिजली कटौती पर मिलेगा मुआवजा

ऐसे में अगर आपके इलाके में भी बिजलियां कंपनी लगातार बिजली काट रही हैं तो आप मुआवजा हासिल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि इसका प्रोसेस क्या है?
 

Image credits: Freepik

बिजली कपंनी से कैसे लें मुआवजा

गर्मी के मौसम में बिजली की खपत बढ़ने पर बिजली कटौती बढ़ जाती है। जिसकी परवाह बिजली कंपनियों को नहीं रहती है और वह कई घंटों तक बिजली काटते हैं। 

Image credits: Pixabay

पावर कॉरपोरेशन के मांगे मुआवजा

दो घंटे से बिजली नहीं आ रही है। ब्रेकडाउन,ट्रांसफॉर्मेर,नए कनेक्शन में देरी मीटर रीडिंग से लेकर एक तय वक्त पर मुआवजे के लिए दावा करते हैं पर आपको विभाग की लापरवाही साबित करनी होगी।

Image credits: Pixabay

विद्युत विभाग में दर्ज करें शिकायत

इसके साथ ही विद्युत विभाग में  शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अगर समाधान ना हो तो इसी लोकल या राज्य के विद्युत विभाग के टोल फ्री  नंबर पर शिकायत दर्ज कर मुआवजे के लिए दावा कर सकते हैं। 

Image credits: Pixabay

इलेक्टिसिटी सर्विस पर मिलेगा मुआवजा

लाइट कटौती के अलावा बिजली कंपनियों से कई और मौकों पर भी मुआवजा पाया जा सकता है। जिसमें कनेक्शन शिफ्ट कराना, मोटर लोड चेंज करने पर भी गलती होने मुआवजा मांग सकते हैं।

Image credits: Pixabay

24 घंटे बिजली देने का आदेश

विद्युत मंत्रालय का साफ कहना है कि जनता 24 घंटे कंपनी बिजली पाने की हकदार है। अगर बिजली कंपनियां जानबूझकर बिजली कटौती करती हैं तो उन्हें मुआवजा देना पड़ेगा। 

Image credits: Pixabay

पुलिस न दर्ज करे FIR तो उसकी भी कर सकते हैं शिकायत,जानें कहां और कैसे?

बिजनेस का सपना होगा साकार! बिना गारंटी इस योजना में सरकार दे रही लोन

UPI इस्तेमाल करने वालों को झटका! जानें क्यों देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

आपके पास भी है क्रेडिट कार्ड तो भूल से भी न करें ये गलती, होगा नुकसान