// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Utility News

saving 3.jpg

Image credits: Pinterest

पोस्ट ऑफिस स्कीम पर लोगों का विश्वास

बिना खतरे और अच्छे ब्याज के लिए पोस्ट ऑफिस की स्कीम लोगों की फेवरेट बनती जा रही हैं। अगर आप भी पैसा निवेश करना चाहते हैं तो Post Office MIS Yojana का लाभ उठा सकते हैं। 
 

Image credits: Twitter

क्या है Post Office MIS Yojana?

पोस्ट ऑफिस एमआईएस योजना के तहत इन्वेस्ट कर आप हर महीने 5 हजार तक कमा सकते हैं। इसके लिए 5 साल तक निवेश करने पर 7.2 फीसदी का ब्याज भी मिलेगा। 

Image credits: Twitter

Post Office MIS Yojana का लाभ

इस योजना का लाभ केवल वयस्क लोग उठा सकते हैं। जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा है इसके साथ उन्हें भारत का मूल निवासी होना बेहद जरूरी है। 

Image credits: FREEPIK

Post Office MIS Yojana  में निवेश

अगर डाकघर मासिक आय योजना में आप 1000 रुपए से लेकर 9 लाख तक जमा कर सकते हैं। वहीं ज्वाइंट अकाउंट में ये लीमिट 15 लाख रुपए तक जाती है। 

Image credits: FREEPIK

Post Office MIS Yojana Calculation

आप सिंगल एकाउंट में अगर 9 लाख रुपए जमा करते हैं तो 7.4 की दर से आप 5 साल में 3,33,000 रुपए ब्याज मिलेगा। जो मंथली में लगभग 5,550 रुपए बैठगा।

Image credits: FREEPIK

प्री-मैच्योर योजना पर कटकर मिलेगा पैसा

अगर आप 5 साल की योजना के दूसरे या 3 साल इससे पैसा निकालना चाहते हैं तो प्री-मैच्योर स्कीम की स्थित में 2 फीसदी डिपॉजिट अमाउंट काटकर दिया जाएगा

Image credits: freepik

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो दस्तावेज के तौर पर आधार कार्ड, वोटर आईडी, आय प्रमाण पत्र, पता प्राम, पैन होना अनिवार्य है। वहीं साथ में पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए।
 

Image credits: freepik

Post Office MIS Yojana 2024 खाता

योजना में इंवेस्ट करने के लिए सबसे पहले खाता खुलवाने के लिए डाकघर जाना होगा,वहां Post Office MIS Yojana फॉर्म भरना होगा। फिर सारे दस्तावेज एटैच करें।

Image credits: Pinterest

सिग्नेचर के साथ पूरे करें फॉर्म

डॉक्यूमेंट अटैचमेंट के बाद आवेदन फॉर्म पर फोटो लगाएं और सिग्नेचर कर पोस्ट ऑफिस में जमा कर दें और जमा करने वाली राशि भी दें। इसके साथ आपका आवेदन पूरा हो जाएगा। 

Image credits: Pinterest
Find Next One