Hindi

Budget 2024: इस एक फैसले से 4,000 तक घट गए सोने-चांदी के दाम

Hindi

सोने-चांदी के जेवरों की बढ़ सकती है डिमांड

Budget 2024:वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की, जिससे सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट आई। घरेलू बाजार में सोने-चांदी के जेवरों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में की गई कटौती

फाईनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में डिडक्शन के 15% से घटाकर 6% कर दिया। जिसके बाद से सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती का दिखने लगा प्रभाव

इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से सोने और चांदी के इंपोर्ट की कास्ट कम होने की उम्मीद है, जिससे सप्लाई बढ़ सकती है और कीमतों में गिरावट आ सकती है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

घरेलू बाजार में क्या है उम्मीद?

इस बदलाव से घरेलू बाजार में सोने-चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ने की भी उम्मीद है, क्योंकि कम कीमतें इन सोने-चांदी को अधिक किफायती बनाती हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

स्मर्गलर्स पर लग सकती है लगाम

इसके अलावा शुल्क कम होने से सोने और चांदी की स्मग्लिंग  में कमी आने की संभावना है।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

मुंबई सोने के दाम कितने घटे?

मुंबई के सर्राफा बाजार में गोल्ड रेट 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 69,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। इस हिसाब से सोने के रेट 4,000 रुपये या लगभग 5 परसेंट की कमी आई है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

सिल्वर के रेट में कितनी आई गिरावट?

चांदी के रेट में भी गिरावट आई और यह सोमवार के 88,300 रुपये की तुलना में लगभग 3,000 रुपये या 3% की गिरावट के साथ 85,400 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

 जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा कि प्रपोज्ड फीस रिडक्शन से कीमती मैटल्स से बने आभूषणों में घरेलू वैल्यू एडिशन बढ़ेगा।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

इस विधि से करीब 1,000 करोड़ रुपए हाेंगे फ्री

 इससे फीस पेमेंट में पहले से फंसे लगभग 1,000 करोड़ रुपये भी फ्री हो जाएंगे, जिससे ज्वैलर्स के लिए उपलब्ध वर्किंग कैपिटल में ग्रोथ होगी।

 

 

Image credits: iSTOCK

लेटेस्ट ऑफरः BSNL सिर्फ 49 रुपये में दे रहा है फ्री OTT सब्सक्रिप्शन

चीन के मुकाबले कहां खड़ा देश का डिफेंस बजट 2024? प्वाइंट में जानें

बजट 2024: अब मकान बेचने पर ज्यादा फायदा नहीं, समझिए पूरी मैथमेटिक्स

महिलाओं के लिए कैसा रहा बजट 2024? केंद्र सरकार लाई कुछ खास