Utility News
Budget 2024:वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की, जिससे सोने-चांदी के रेट में भारी गिरावट आई। घरेलू बाजार में सोने-चांदी के जेवरों की मांग बढ़ने की उम्मीद है।
फाईनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इस बार के बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में डिडक्शन के 15% से घटाकर 6% कर दिया। जिसके बाद से सोने-चांदी की कीमतों में भारी गिरावट आ गई है।
इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती से सोने और चांदी के इंपोर्ट की कास्ट कम होने की उम्मीद है, जिससे सप्लाई बढ़ सकती है और कीमतों में गिरावट आ सकती है।
इस बदलाव से घरेलू बाजार में सोने-चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ने की भी उम्मीद है, क्योंकि कम कीमतें इन सोने-चांदी को अधिक किफायती बनाती हैं।
इसके अलावा शुल्क कम होने से सोने और चांदी की स्मग्लिंग में कमी आने की संभावना है।
मुंबई के सर्राफा बाजार में गोल्ड रेट 72,750 रुपये प्रति 10 ग्राम से गिरकर 69,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई। इस हिसाब से सोने के रेट 4,000 रुपये या लगभग 5 परसेंट की कमी आई है।
चांदी के रेट में भी गिरावट आई और यह सोमवार के 88,300 रुपये की तुलना में लगभग 3,000 रुपये या 3% की गिरावट के साथ 85,400 रुपये प्रति किग्रा पर कारोबार कर रही है।
जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के चेयरमैन विपुल शाह ने कहा कि प्रपोज्ड फीस रिडक्शन से कीमती मैटल्स से बने आभूषणों में घरेलू वैल्यू एडिशन बढ़ेगा।
इससे फीस पेमेंट में पहले से फंसे लगभग 1,000 करोड़ रुपये भी फ्री हो जाएंगे, जिससे ज्वैलर्स के लिए उपलब्ध वर्किंग कैपिटल में ग्रोथ होगी।