जानें बजट पेश करने की टाइमिंग क्यों बदली? पहले थी 5 PM अब है 11 AM
Image credits: Social Media
23 जुलाई को बजट पेश करेंगी निर्मला सीतारमण
मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता में आने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करेंगी। उसमें देश के आर्थिक विकास से लेकर राजकोषीय नीतियां जाहिर होंगी।
Image credits: social media
सुबह 11 बजे है बजट पेश करने की टाइमिंग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट पेश करना शुरू करेंगी। भले ही अब बजट सुबह 11 बजे पेश किया जा रहा हो। पर पहले बजट पेश करने की टाइमिंग को लेकर ऐसी परंपरा नहीं थी।
Image credits: social media
1999 तक शाम 5 बजे पेश होता था बजट
साल 1999 तक बजट पेश की करने की टाइमिंग शाम 5 बजे थी। ब्रिटिश शासन काल से ही बजट पेश करने का यह समय परंपरा में मिला था।
Image credits: x
ब्रिटिश सरकार के लिए सुविधाजनक था ये समय
औपनिवेशक काल में बजट पेश करने के लिए शाम 5 बजे का समय ब्रिटिश गवर्नमेंट के लिए सुविधाजनक था।
Image credits: x
लंदन और भारत में एक साथ होती थी घोषणाएं
ऐसा इसलिए किया जाता था, ताकि लंदन और भारत में एक साथ घोषणाएं की जा सकें।
Image credits: x
भारत में शाम 5 बजे, लंदन का सुबह 11.30
ऐसा इसलिए होता था, क्योंकि ब्रिटेन से भारत 5 घंटे 30 मिनट आगे है। मतलब जीएमटी के हिसाब से भारत में शाम 5 बजे का समय लंदन के लिए 11.30 बजे के अनुरूप था।
Image credits: x
गुलामी से मुक्ति के बाद नहीं रही इसकी जरूरत
अब भारत ब्रिटेन की गुलामी से मुक्त हो चुका है। इसलिए उसे बजट पेश करने के लिए ब्रिटिश काल के समय का पालन करने की जरूरत नहीं थी।
Image credits: our own
1999 में अटल सरकार में बदली टाइमिंग
इसीलिए 1999 में अटल सरकार के वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सदन में बजट पेश करने का समय सुबह 11 बजे तय किया था।