सांप काटने पर सबको करने चाहिए ये 10 महत्चपूर्ण काम, बची रहेगी जान
Hindi

सांप काटने पर सबको करने चाहिए ये 10 महत्चपूर्ण काम, बची रहेगी जान

भारत में पाए जाते हैं 4 सबसे ज्यादा विषैले सांप
Hindi

भारत में पाए जाते हैं 4 सबसे ज्यादा विषैले सांप

भारत में सबसे खतरनाक 4 प्रकार के विषैले सर्प पाये जाते हैं, जिनमें भारतीय नाग (Indian Cobra: Spectacled), दबौया (Russell’s Viper), अफई (Saw Scaled Viper) और करैत (Common Krait)।

 

Image credits: iSTOCK
सांप काटने से हर साल मर जाते हैं 58 हजार लोग
Hindi

सांप काटने से हर साल मर जाते हैं 58 हजार लोग

भारत में पिछले 20 वर्षों में (हर साल औसतन 58 हजार) 12 लाख मौत सिर्फ सांप काटने से हुई है। King Cobra संसार का सबसे लम्बा सांप है। इसकी लम्बाई 5.6 मीटर होती है।

 

Image credits: iSTOCK
सांप काटने पर जरूर करें ये काम
Hindi

सांप काटने पर जरूर करें ये काम

सांप काटने पर तत्काल में क्या कदम उठाए जाने चाहिए। आईए ऐसे 10 प्वाइंट जो सर्पदंश के दौरान अपनाने पर किसी की भी जान बचाई जा सकती है। 

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

1: शांत रहने की कोशिश करें

सांप काटने पर शांत रहें। घबराने से हार्ट बीट बढ़ सकती है, जिससे जहर तेजी से फैल सकता है। जो बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

2. शरीर से टाइट कपड़े या अन्य सामान तत्काल हटा दें

टाइट कपड़ों, गहनों या घड़ियों को ढीला कर दें या हटा दें, जो प्रभावित एरिया को कस सकते हैं। जिससे पेशेंट को दिक्कत हो सकती है। वह सपोकेशन महसूस कर सकता है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

3. प्रभावित अंग को हार्ट से नीचे रखें

सांप काटने पर विष ब्लड सर्कुलेशन के माध्यम से फैलता है। अगर आप जहां सर्पदंश हुआ है, उस अंग को हार्ट से नीचे रखते है तो जहर फैलने में देर लगती है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

4. जहर को चूस कर निकालने की न करें कोशिश

कभी भी सांप के जहर को चूसकर बाहर निकालने की कोशिश न करें, क्योकि ये निष्प्रभावी होता है और नुकसान देय भी हाेता है। 

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

5. बहते हुए खून को रोकने की कोशिश न करें

अगर सांप काटने से खून निकल रहा है तो उसे रोकने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। अगर ब्लड रोकते हैं तो मरीज की स्थिति और खराब हो सकती है। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

6. ठंडे या गर्म का प्रयोग न करें

सांप काटने वाले मरीज को कभी भी ज्यादा टेंप्रेचर में चाहे वो ठंड हो या गर्म में रखने की कोशिश न करें। इससे हालत बिगड़ सकती है। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

7. घाव को साफ करें

जहां सांप काटे, उस स्थान को तत्काल साफ रखे। काटने वाले स्थान को साबुन और पानी से धुलकर भी साफ कर सकते हैं। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

8. बॉडी टेंप्रेचर समेत इन इशारों पर रखे नजर

जिसकों सांप काटा हो उसके बॉडी टेंप्रेचर, नाड़ी, ओर सांस पर लगातार नजर बनाए रखें। स्थिति बिगड़ने पर तत्काल अस्पताल ले जाएं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

9. तत्काल मेडिकल हेल्प लें

यदि संभव हो, तो इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के लिए संपर्क करें या व्यक्ति को अस्पताल ले जाएं। झाड़ फूंक से बचें। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

10. संभव हो तो सांप की ले लें एक फोटो

यदि आप सेल फोन वाले क्षेत्र में हैं, तो अगर संभव हो तो सांप की एक फोटो क्लिक कर लें। जिससे इलाज में मदद मिलेगी। यदि  सुदूर इलाके में हैं, तो जितनी जल्दी हो सके इमरजेंसी कॉल करें।

Image credits: iSTOCK

2024 के बचे 5 महीनों में मिलेंगे सिर्फ ये 5 लॉन्ग वीकेंड, चेक करें डेट

इनकम के ये 10 सोर्स हैं पूरी तरह से टैक्स फ्री, क्या आप जानते हैं?

अगर आपने शुरू किया है स्टार्टअप तो IGNOU दे रहा आपको ये सुनहरा मौका

Monsoon Driving Tips: बरसात में कैसे करें सेफ ड्राइविंग? जानें डिटेल