Utility News

मुझे सुंदर स्त्रियां चाहिए..शख्स के सवाल पर जानें क्या बोलें प्रेमानंद

Image credits: Instagram

सोशल मीडिया पर देश-विदेश के लोग सुनते हैं प्रवचन

वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के फॉलोअर की संख्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है। सोशल मीडिया पर देश में ही नहीं विदेश में भी लोग उनके सत्संग सुनते हैं।

Image credits: Instagram

कई बार सत्संग में पूछे जाते हैं अजीब सवाल

कई बार उनके सत्संग में श्रद्धालु ऐसे सवाल पूछ बैठते हैं, जो सुनने में अजीब से लगते हैं।
 

Image credits: Instagram

एक व्यक्ति पूछता है चंचलता से भरा ये सवाल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति चंचलता से भरा ऐसा ही एक सवाल पूछता है।

Image credits: Instagram

डेली जप और रेगुलर सुनता है प्रेमानंद महाराज का सत्संग

व्यक्ति ने महाराज से कहा कि मैं डेली करीबन सवा घंटे जप करता हूॅं और आपका सत्संग भी नियमित सुनता हूॅं।

Image credits: Instagram

बोला-चक्रवर्ती सम्राट जैसा जीवन हो, क्या जप से यह संभव?

मेरा उद्देश्य है कि इस जीवन में चक्रवर्ती सम्राट जैसा जीवन जीऊं। मेरी हजारों-लाखों सुंदर रानियां हों। क्या भगवान नाम के जप से यह संभव हो सकता है।

Image credits: Instagram

हंस पड़े प्रेमानंद महाराज

व्यक्ति की यह बात सुनकर प्रेमानंद महाराज की हंसी छूट पड़ी। उन्होंने कहा कि कम से कम भगवान से तो जुड़े और इसके लिए उसे धन्यवाद दिया।

Image credits: facebook

कहा-कम से कम इसी बहाने प्रभु से जुड़े

प्रेमानंद महाराज ने कहा कि भोग विलास की वस्तुएं भगवान से मांग रहे हो। प्रशंसा की बात यह है कि इसी बहाने कम से कम प्रभु से जुड़े। 

Image credits: facebook

माया की प्रभु से मांग निंदनीय

उन्होंने कहा कि निंदनीय यह है कि भोग विलास की वस्तुओं यानी माया की प्रभु से मांग की है। ब्रहृमांड की अनंत सुंदरियों का सृजन तो प्रभु ने ही किया है। यह कौन सी बड़ी बात है।

Image credits: Instagram

व्यक्ति की हजारों-लाखों सुंदर स्त्रियां पाने की इच्छा

जब महाराज जी ने व्यक्ति से पूछा कि तुम्हारी कितनी स्त्रियां पाने की इच्छा है तो उसने जवाब देते हुए कहा कि हजारों-लाखों।

Image credits: facebook

प्रेमानंद जी ने ठहाका लगाया, बोले-अपना भजन बढ़ाओ

यह सुनकर प्रेमानंद महाराज ने एक बार फिर जोर से ठहाका लगायाा और कहा कि ये भगवान की विभूतियां हैं। कोई बात नहीं अपना भजन बढ़ाओ।

Image credits: facebook

डिस्‍क्‍लेमर

यहां दी गई जानकारी सामाजिक और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है।hindi.mynation.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।
 

Image credits: facebook

लेटेस्ट ऑफरः 50,000 में लाएं ये EV स्कूटर,सिंगल चार्ज पर 100KM की रेंज

काम के जवाब:क्या पीरियड्स में गर्ल्स पूजा करें?प्रेमानंद महाराज बोले..

सांप काटने पर सबको करने चाहिए ये 10 महत्चपूर्ण काम, बची रहेगी जान

2024 के बचे 5 महीनों में मिलेंगे सिर्फ ये 5 लॉन्ग वीकेंड, चेक करें डेट