लेटेस्ट ऑफरः 50,000 में लाएं ये EV स्कूटर,सिंगल चार्ज पर 100KM की रेंज
Hindi

लेटेस्ट ऑफरः 50,000 में लाएं ये EV स्कूटर,सिंगल चार्ज पर 100KM की रेंज

ग्रीन मोबिलिटी में योगदान के लिए उठाया कदम
Hindi

ग्रीन मोबिलिटी में योगदान के लिए उठाया कदम

Electric Scooter Price Cut: SAR ग्रुप की ई-मोबिलिटी कंपनी लेक्ट्रिक्स ने ग्रीन मोबिलिटी में योगदान देने और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

Image credits: Facebook
फ्लिपकार्ट पर मिल रही 5,000 की छूट
Hindi

फ्लिपकार्ट पर मिल रही 5,000 की छूट

कंपनी ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के साथ हाथ मिलाया है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर लेक्ट्रिक्स LXS 2.0 को Flipkart पर 5000 रुपये की छूट के साथ लिस्ट किया है।

 

Image credits: Facebook
इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है 75,999 रुपये
Hindi

इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत है 75,999 रुपये

वैसे तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 75,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध होगा, लेकिन अगर इस स्कूटर को बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल के साथ खरीदते हैं, तो यह सस्ता पड़ेगा।

 

Image credits: Facebook
Hindi

₹50,000 की कीमत पर मिलेगी EV

ये स्कूटर 49,999 रु में मिल रही है, लेकिन इसमें बैटरी नहीं मिलेगी। बैटरी के साथ इसकी कीमत 75999 रुपये है। बिना बैटरी वाली स्कूटर पर 5,000 रुपए की छूट 31 जुलाई 2024 तक ही वैलिड है।

 

Image credits: Facebook
Hindi

₹999 में बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल

अगर आप बिना बैटरी वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हैं, तो आपको बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल खरीदना होगा। इस मॉडल के लिए हर महीने 999 रुपये देने होंगे। इसमें  बैटरी पर लाइफटाइम वारंटी है।

Image credits: Facebook
Hindi

बैटरी पर मिलती है लाइफटाइम वारंटी

बैटरी सब्सक्रिप्शन मॉडल कंपनी बैटरी देगी, जिसे घर या चार्जिंग ग्रिड पर चार्ज कर सकते हैं। इसके लिए हर महीने 1000 रु देने होंगे। ऑर्डर के 2-3 हफ्ते के अंदर डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
 

Image credits: Facebook
Hindi

इलेक्ट्रिक स्कूटर पर कितनी मिल रही है वारंटी?

3 साल और 30,000 KM की वारंटी है। हर दिन 50 किमी की राइड के साथ 20 महीने की वारंटी वैलिड है।( 50 KM से ज्यादा राइड करने पर वारंटी पीरियड उसी हिसाब से एडजस्ट किया जाएगा।)

Image credits: Facebook
Hindi

लेक्ट्रिक्स LXS 2.0 के टॉप फीचर्स

फुलचार्ज पर इसकी की रेंज 100 KM है। 3 Kwh का बैटरी पैक मिलता है। टॉप स्पीड 60 किमी प्रति घंटा है। यह 9 सेकंड में 0-40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है। यह 6 कलर में उपलब्ध है।

Image credits: Facebook

काम के जवाब:क्या पीरियड्स में गर्ल्स पूजा करें?प्रेमानंद महाराज बोले..

सांप काटने पर सबको करने चाहिए ये 10 महत्चपूर्ण काम, बची रहेगी जान

2024 के बचे 5 महीनों में मिलेंगे सिर्फ ये 5 लॉन्ग वीकेंड, चेक करें डेट

इनकम के ये 10 सोर्स हैं पूरी तरह से टैक्स फ्री, क्या आप जानते हैं?