Utility News

क्या मोबाइल को भी पेजर की तरह हैक करके हो सकता है बड़ा धमाका?

Image credits: Social Media

क्‍या है पेजर ब्लास्ट की घटना

हाल ही में Lebanon और Syria के कुछ हिस्सों में पेजर डिवाइस की हैकिंग से सिलसिलेवार ब्लास्ट हुए, जिसमें कई लोग मारे गए और हजारों घायल हो गए।
 

Image credits: freepik

क्या होता है पेजर डिवाइस?

पेजर एक कम्युनिकेशन डिवाइस है, जो रेडियो सिग्नल्स के माध्यम से संदेश भेजने और प्राप्त करने का काम करता है। 1990 के दशक में इसका व्यापक इस्तेमाल होता था।

Image credits: freepik

कैसे किया जाता है पेजर को हैक?

विशेषज्ञों के अनुसार, पेजर सिस्टम की सुरक्षा कमजोर होती है। इसे हैकर्स आसानी से हैक कर सकते हैं और संदेशों को कैप्चर करके धमाका जैसे खतरनाक काम अंजाम दे सकते हैं।
 

Image credits: freepik

पेजर में ब्लास्ट कैसे हुआ?

पहली थ्योरी कहती है कि पेजर की रेडियो फ्रीक्वेंसी को हैक करके उसकी बैटरी को ओवरहीट किया गया, जिससे ब्लास्ट हुआ।

Image credits: social media

क्या मोबाइल भी हो सकते हैं?

मोबाइल डिवाइस पेजर से अधिक सुरक्षित होते हैं, क्योंकि इनमें एन्क्रिप्शन और एडवांस सिक्योरिटी फीचर्स होते हैं। लेकिन यह पूरी तरह से सुरक्षित नहीं होते।

Image credits: FREEPIK

कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादा सुरक्षित है?

विशेषज्ञों के अनुसार, iOS को Android की तुलना में अधिक सुरक्षित माना जाता है। iOS की बंद प्रणाली (Closed Ecosystem) इसे हैकिंग से बचाने में मदद करती है।
 

Image credits: FREEPIK

नई तकनीक को अपनाकर रहें सेफ

लेबनान और सीरिया की घटनाओं के बाद, यह साफ हो गया है कि पुरानी तकनीकों को हटाकर नई और अधिक सुरक्षित टेक्नोलॉजी अपनाना अब बेहद जरूरी हो गया है।
 

Image credits: FREEPIK

आखिर क्या है समाधान?

पुराने डिवाइस और तकनीक को पूरी तरह से खत्म करके आधुनिक और सिक्योर तकनीक अपनाने से ही साइबर सुरक्षा को मजबूत किया जा सकता है।

Image credits: FREEPIK

क्या हमारे मोबाइल फोन सुरक्षित हैं?

हालांकि मोबाइल फोन काफी सुरक्षित माने जाते हैं, फिर भी साइबर सुरक्षा के उपायों को मजबूत करने की जरूरत है ताकि ऐसे खतरों से बचा जा सके।

Image credits: FREEPIK

सुरक्षा को लेकर जागरूकता जरूरी

डिजिटल युग में साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक रहना बेहद जरूरी है। स्मार्टफोन और दूसरी डिवाइस की सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए सतर्क रहें।

Image credits: FREEPIK
Find Next One