Utility News
मध्य प्रदेश में RDSS स्कीम के तहत 41 लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाने की मंजूरी मिल गई है। जानिए इस परियोजना के तहत प्रमुख जिलों, कार्य योजना और स्मार्ट मीटर के लाभ के बारे में।
सेंट्रल गर्वनमेंट की RDSS स्कीम के तहत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी अब स्मार्ट मीटर लगाने जा रही है। कंपनी को कुल 41, 35, 791 स्मार्ट मीटर लगाने की मंजूरी मिल गई है।
इसके तहत एग्रीकल्चर कैटेगरी को छोड़कर सभी उपभोक्ताओं के मीटर स्मार्ट मीटर से बदले जाने हैं, और ये स्मार्ट मीटर सीधे कस्टमर के मोबाइल से कनेक्ट होंगे।
MP में स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के पहले चरण में 9,77,048 बिजली यूजर्स, 9,477 सब-स्टेशन, फीडर और 1,55, 515 वितरण ट्रांसफार्मरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
यह परियोजना मुख्यतः भोपाल, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, गुना और शिवपुरी जिलों में लागू की जाएगी।
इसकी शुरुआत भोपाल शहर सर्किल से की जा रही है, जहां कुल 2,08,128 स्मार्ट मीटर लगाए जाने का लक्ष्य है। AMIPS द्वारा 13 अक्टूबर 2024 तक कम से कम 57,102 स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं।
इसके बाद हर महीने 54 हजार 247 स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य जारी रहेगा और 13 जून 2026 तक कुल 11 लाख 42 हजार 40 स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है।
स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट के अंतर्गत सबसे पहले 11KV फीडर वाइज यूजर्स इंडेक्सिंग का काम किया जाएगा।
इसमें प्रत्येक वितरण ट्रांसफार्मर और उससे जुड़े बिजली कनेक्शनों का पूरा ब्योरा सर्वेयरों द्वारा मोबाइल एप पर सबमिट किया जाएगा। जिससे मीडर रीडिंग की भी जरूरत नहीं पड़ेगी।
सर्वे के दौरान बिजली कनेक्शनों की GPS लोकेशन और मीटर की एक्चुअल सेचुएशन की जांच की जाएगी।
यदि आवश्यक हुआ, तो कंज्यूमर इंस्टालेशन सेंटर में मीटर लगाने के लिए सर्विस लाइन बदलने और मीटर शिफ्ट करने का काम भी किया जाएगा।