Utility News
भारत सरकार ने पेरिस ओलंपिक की तैयारियों पर 470 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं। इस फंडिंग का मुख्य उद्देश्य एथलीट्स को बेहतर प्रशिक्षण और सुविधाएँ प्रदान करना था।
भारत ने पेरिस ओलंपिक में 117 सदस्यीय दल भेजा, जो 16 खेलों में प्रतिस्पर्धा कर रहा है।
भारत के खाते में कुल 6 मेडल्स। शूटिंग में मनु भाकर 2 और स्वप्निल कुसाले 1 ब्रॉन्ज, हॉकी टीम को कांस्य। नीरज चोपड़ा को भाला फेंक में सिल्वर। अमन सेहरावत को कुश्ती में कांस्य।
एथलेटिक्स: 96.08 Cr रुपये, बैडमिंटन: 72.03 Cr, बॉक्सिंग: 60.93 Cr, शूटिंग: 60.42 Cr, हॉकी: 41.3 Cr, तीरंदाजी: 39.18 Cr, कुश्ती: 37.80 Cr, वेटलिफ्टिंग: 27 Cr, टेबल टेनिस: 12.92 Cr.
पेरिस ओलंपिक में भारतीय एथलीट्स का प्रदर्शन उम्मीदों के विपरीत रहा है। टोक्यो ओलंपिक में भारत ने 7 मेडल जीते थे, जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था।
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में अर्जुन बाबुता और वेटलिफ्टर मीराबाई चानू चौथे स्थान पर रहीं। बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन ब्रॉन्ज मेडल मैच नहीं जीत सके।