Utility News
नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया। 2021 के टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर 'गोल्डन ब्वॉय' का खिताब पाया था।
नीरज का जन्म 1997 में हरियाणा के पानीपत के खंडरा गांव में हुआ था। बचपन में मोटापे के शिकार होने के कारण, चाचा के साथ स्टेडियम में दौड़ना शुरू किया। वहीं जैवलिन थ्रो में रुचि हुई।
रिपोर्ट्स के अनुसार, नीरज चोपड़ा का पानीपत में एक शानदार तीन मंजिला घर है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में, नीरज चोपड़ा की कुल नेट वर्थ लगभग 38 करोड़ रुपये है। यह राशि उनको खेल और ब्रांड एंडोर्समेंट से प्राप्त होती है।
नीरज चोपड़ा ब्रांड एंडोर्समेंट के माध्यम से अपनी सबसे अधिक कमाई करते हैं। वह कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन करते हैं और भारत के टॉप एथलीट्स में शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, नीरज चोपड़ा को सालाना करीब 4 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है, जो कि महीने में लगभग 30 लाख रुपये होती है।