देश के इन दो शहरों के बीच है सबसे सस्ती फ्लाइट,किराया सिर्फ 150 रूपये!
Hindi

देश के इन दो शहरों के बीच है सबसे सस्ती फ्लाइट,किराया सिर्फ 150 रूपये!

भारत में फ्लाईट से यात्रा करिए मात्र 150 रुपए में
Hindi

भारत में फ्लाईट से यात्रा करिए मात्र 150 रुपए में

 क्या आपने कभी सोचा है कि आप मात्र 150 रुपये में हवाई यात्रा का मजा ले सकते हैं। अगर नहीं सोचा है तो सोच लीजिए, क्योंकि ये संभव है। जी हां, आपने सही सुना।

Image credits: iSTOCK
यहां कार या बाइक से बेहतर है फ्लाइट का सफर
Hindi

यहां कार या बाइक से बेहतर है फ्लाइट का सफर

भारत में दो ऐसे शहर हैं, जिनके बीच फ्लाइट का किराया इतना कम है कि आप बाइक या कार से यात्रा करने के बजाय फ्लाइट पकड़ना ज्यादा बेहतर समझेंगे। आइए जानते हैं कौन से हैं ये दो शहर।

Image credits: iSTOCK
गुवाहाटी से शिलांग के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट
Hindi

गुवाहाटी से शिलांग के लिए सबसे सस्ती फ्लाइट

देश की सबसे सस्ती फ्लाइट भारत के दो खूबसूरत शहरों गुवाहाटी और शिलांग के बीच चलती है, जिसका किराया मात्र 150 रुपये है। यह सुनकर आपको झटका लग सकता है, लेकिन यह सच है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

कौन संचालित करता है यह फ्लाइट?

क्षेत्रीय एयरलाइन एलायंस एयर द्वारा संचालित इस फ्लाइट की दूरी महज 50 मिनट की होती है। यात्रा के दौरान खिड़की से नीचे देखने पर पहाड़ों और घाटियों का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

आपको इतनी सस्ती टिकटें कैसे मिलीं?

हमने मोबाइल ऐप पेटीएम पर इस फ्लाइट का किराया चेक किया और पाया कि गुवाहाटी से शिलांग की फ्लाइट का बेस किराया 400 रुपये है। लेकिन प्रोमो कोड यूज करने पर ये सस्ता हो गया।

Image credits: iSTOCK
Hindi

प्रोमो कोड यूज करने पर आधा से ज्यादा घट गया किराया

जब हमने प्रोमो कोड का यूज किया तो 250 रुपये की छूट मिली और किराया 150 रुपये हो गया। हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि बुकिंग के समय फेसल्टी फीस अलग से जोड़ा जाएगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

यह फ्लाइट इतनी सस्ती क्यों है?

गुवाहाटी-शिलांग के बीच की दूरी बहुत कम है, इसलिए ये रूट कम खर्चीला है। साथ ही, एलायंस एयर जैसी लो कास्ट वाली एयरलाइंस इस रूट पर उड़ानें संचालित करती हैं, जिससे किराया कम रहता है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

यात्रा की योजना बनाएं

अगर  गुवाहाटी और शिलांग के बीच यात्रा करने जा रहे हैं, तो यह सस्ती फ्लाइट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। यह न केवल पैसे बचाएगी बल्कि एक यादगार यात्रा का अनुभव भी देगी।

Image credits: iSTOCK

Jio AirFiber कनेक्शन पर 15 अगस्त तक पाएं 1,000 तक की छूट, जानें कैसे

गजब! 5 साल में पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश पर मिलेंगे 21 लाख

न्यू टैक्स रिजीम चेंजिंग से इन टैक्सपेयर्स को होगा 28,600 रुपये का लाभ

Agnipath Scheme: युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का क्या है फायदा और क्यों