Utility News
क्या आपने कभी सोचा है कि आप मात्र 150 रुपये में हवाई यात्रा का मजा ले सकते हैं। अगर नहीं सोचा है तो सोच लीजिए, क्योंकि ये संभव है। जी हां, आपने सही सुना।
भारत में दो ऐसे शहर हैं, जिनके बीच फ्लाइट का किराया इतना कम है कि आप बाइक या कार से यात्रा करने के बजाय फ्लाइट पकड़ना ज्यादा बेहतर समझेंगे। आइए जानते हैं कौन से हैं ये दो शहर।
देश की सबसे सस्ती फ्लाइट भारत के दो खूबसूरत शहरों गुवाहाटी और शिलांग के बीच चलती है, जिसका किराया मात्र 150 रुपये है। यह सुनकर आपको झटका लग सकता है, लेकिन यह सच है।
क्षेत्रीय एयरलाइन एलायंस एयर द्वारा संचालित इस फ्लाइट की दूरी महज 50 मिनट की होती है। यात्रा के दौरान खिड़की से नीचे देखने पर पहाड़ों और घाटियों का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है।
हमने मोबाइल ऐप पेटीएम पर इस फ्लाइट का किराया चेक किया और पाया कि गुवाहाटी से शिलांग की फ्लाइट का बेस किराया 400 रुपये है। लेकिन प्रोमो कोड यूज करने पर ये सस्ता हो गया।
जब हमने प्रोमो कोड का यूज किया तो 250 रुपये की छूट मिली और किराया 150 रुपये हो गया। हालांकि, यह ध्यान रखना ज़रूरी है कि बुकिंग के समय फेसल्टी फीस अलग से जोड़ा जाएगा।
गुवाहाटी-शिलांग के बीच की दूरी बहुत कम है, इसलिए ये रूट कम खर्चीला है। साथ ही, एलायंस एयर जैसी लो कास्ट वाली एयरलाइंस इस रूट पर उड़ानें संचालित करती हैं, जिससे किराया कम रहता है।
अगर गुवाहाटी और शिलांग के बीच यात्रा करने जा रहे हैं, तो यह सस्ती फ्लाइट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है। यह न केवल पैसे बचाएगी बल्कि एक यादगार यात्रा का अनुभव भी देगी।