Utility News
कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्ष गांठ पर पीएम मोदी ने अग्निपथ स्कीम के फायदे गिनाए। अग्निपथ योजना में शामिल होने के फायदे क्या है, आईए इसी के बारे में जानते हैं।
अग्निवीर स्कीम में सैनिकों की भर्ती के लिए शुरू की गई एक नई योजना है। इसकी घोषणा 16 जून 2022 को की गई। इसके तहत सेना में शामिल जवानों को ‘अग्निवीर’ कहा जाता है।
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं का सेवाकाल 4 साल का होगा। इस कार्यकाल में 6 महीने का ट्रेनिंग पीरियड भी शामिल है। इस स्कीम के लिए 17.5 से 23 साल की एज होनी चाहिए।
अग्निपथ योजना के तहत आर्मी , नेवी और एयरफोर्स में जवानों की भर्तियां होंगी। इस योजना के तहत हर साल करीब 40-45 हजार युवाओं को सेना में शामिल करने का प्लान है।
अग्निवीर योजना के तहत अप्लाई करने वाले युवा कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होने चाहिए। भर्ती होने वाले युवाओं को 6 महीने की ट्रेनिंग और 3.5 साल तक सर्विस होगी।
इन अग्निवीरों में से ही मैक्सिमम 25 फीसदी को फिर बाद में परमानेंट होने का मौका दिया जाएगा। यानी 4 में से एक अग्निवीर को पक्की नौकरी मिलेगी। इसमें स्किल्स को वरीयता दी जाएगी।
स्थाई कैडर का हिस्सा बन जाने के पश्चात अग्निवीरों बाकी जवानो की ही तरह पेंशन और अन्य सुविधाएं मिलेंगी। सेवा समाप्ति के पश्चात अग्निवीरों को स्किल के अनुरूप स्किल सर्टिफिकेट मिलेगा।
जो भविष्य में उनके लिए रोजगार के रास्ते खोलेगा। रक्षा मंत्रालय व विभिन्न राज्यों द्वारा अग्निवीराें को केंद्रीय बल, राज्य पुलिस बल इत्यादि में आरक्षण दिया जा रहा है।
सर्विस के दौरान किसी प्रकार की अनहोनी होने पर अग्निवीरों को 48 लाख रूपए का इंश्योरेंस क्लेम मिलेगा। उत्त्कृष्ट प्रदर्शन के एवज में गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
अग्निवीरों का शुरुआती वेतन 30,000 रु. होगा, जो कि सर्विस के चौथे साल तक बढ़ाकर 40 हजार रुपये तक हो जाएगा। सेवा निधि योजना के तहत सरकार वेतन का 30% हिस्सा सेविंग के रूप में रख लेगी।
4 साल बाद सैनिकों को 10 लाख से 12 लाख रुपये दिए जाएंगे। ये पैसा टैक्स फ्री होगा। योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को कश्मीर और देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा।
आर्मी वेबसाइट केअनुसार ऑन ड्यूटी मृत्यु होने पर अग्निवीर के परिवार को बीमा कवर के अलावा 44 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, 4 साल के कार्यकाल में बचे समय का पूर्णवेतन व सेवानिधि मिलेगी।