Utility News

Jio AirFiber कनेक्शन पर 15 अगस्त तक पाएं 1,000 तक की छूट, जानें कैसे

Image credits: iSTOCK

रिलायंस जियो फ्रीडम ऑफर का कैसे उठाए लाभ?

रिलायंस जियो फ्रीडम ऑफर के तहत 15 अगस्त 2024 तक Jio AirFiber कनेक्शन पर 1,000 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लगेगा। जानें कैसे आप इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं और क्या हैं इसके फायदे।

Image credits: iSTOCK

Jio AirFiber कनेक्शन पर मिल रही कितनी छूट?

Jio AirFiber कनेक्शन पर 30% की छूट दे रहा है मतलब Jio फ्रीडम ऑफर के तहत आपको इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं देना होगा। जून 2024 की टैक्स तिमाही में Jioने 11 लाख से ज़्यादा नए कस्टमर जोड़े।

Image credits: iSTOCK

Jio फ्रीडम ऑफर की क्या हैं विशेषताएं?

इस फ्रीडम ऑफर के तहत नए यूजर्स के लिए 1000 रुपये का JioAirFiber इंस्टॉलेशन चार्ज माफ कर दिया गया है। जिसका फायदा ग्राहकों को मिलेगा। 

 

Image credits: iSTOCK

इंस्टॉलेशन चार्ज हटने के बाद कितने करना होगा पेमेंट?

इंस्टॉलेशन चार्ज हटने के बाद नए AirFiber कनेक्शन के लिए स्टैंडर्ड 3 महीने का प्लान सिर्फ 2121 रुपये में मिलेगा। ऑफर के बिना यह प्लान 3121 रुपये में आता है।

Image credits: iSTOCK

26 जुलाई से 15 अगस्त, 2024 तक उपलब्ध है ऑफर

ध्यान रहें कि ये ऑफर 26 जुलाई से 15 अगस्त 2024 तक उपलब्ध है। Jio एयरफाइबर कनेक्शन लेने वाले कस्टमर्स को कम से कम तीन महीने का पेमेंट करना होगा।

 

Image credits: iSTOCK

किसको मिलेगा ऑफर का लाभ?

यह ऑफर 15 अगस्त तक एक्टिव की गई सभी नई और पुरानी बुकिंग पर लागू होगा। यह ऑफर सभी प्लान अवधि (3 महीने, 6 महीने और 12 महीने) के लिए है।

 

Image credits: iSTOCK

नया JioAirFiber कनेक्शन के लिए क्या करें?

JioAirFiber 5G और प्लस दोनों के नए यूजर इसका लाभ उठा सकते हैं। नया JioAirFiber कनेक्शन रिलायंस Jio की वेबसाइट पर जाएं या 60008-60008 पर मिस्ड कॉल दें और इस शानदार ऑफर का लाभ उठाएं।

Image credits: iSTOCK
Find Next One