Utility News

न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव से टैक्सपेयर्स को होगा 28,600 रुपये का लाभ

Image credits: iSTOCK

इन टैक्स पेयर्स को मिलेगा बेनीफिट

Income Tax Slab: इस बार के बजट में कई बड़े ऐलान किए। यह बजट खास तौर पर उन टैक्स पेयर्स के लिए बदलाव लेकर आया जो इनकम टैक्स के स्लैब और रेट्स में बदलाव का इंतजार कर रहे थे।

Image credits: iSTOCK

ओल्ड टैक्स रिजीम में कोई नहीं की गई कोई चेंजिंग?

बजट डाक्यूमेंट के मुताबिक सरकार ने इनकम टैक्स के मौजूदा कानून के तहत न्यू टैक्स रिजीम में चेंज का प्रस्ताव रखा है। ओल्ड टैक्स रिजीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

 

Image credits: iSTOCK

सरकार चाहती है टैक्स पेयर्स चुने न्यू टैक्स रिजीम

बजट में न्यू टैक्स रिजीम को आकर्षक बनाने की कोशिश की गई है, क्योंकि सरकार पहले ही इसको डिफॉल्ट बना चुकी है और चाहती है कि मैक्सिमम टैक्स पेयर्स नई व्यवस्था को चुनें।
 

Image credits: iSTOCK

न्यू टैक्स रिजीम में किए गए 2 बड़े बदलाव

बजट में इनकम टैक्स को लेकर दो बड़े बदलाव प्रस्तावित किए गए हैं। पहला स्टैंडर्ड डिडक्शन का लाभ बढ़ाकर 75,000 रुपये कर दिया। अभी 50,000 रुपये का लाभ मिल रहा है।
 

Image credits: iSTOCK

इनकम टैक्स स्लैब और रेट में चेंजेज

दूसरा बदलाव इनकम टैक्स के स्लैब और रेट से जुड़ा है। न्यू टैक्स रिजीम के तहत 3 लाख से अधिक और 7 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर इनकम टैक्स 5% होना चाहिए।

Image credits: iSTOCK

क्या थी पुरानी व्यवस्था?

पहले 5% का स्लैब 3 लाख से अधिक लेकिन 6 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले टैक्स पेयर्स के लिए था। इसी तरह 10% का स्लैब जो 6 लाख रुपये से 9 लाख रुपये के बीच था।

 

Image credits: iSTOCK

नई रिजीम में मिलेगी ये सुविधा

अब 7 से 10 लाख रुपये के बीच होगा। अब तक 15% के स्लैब में 9 से 12 लाख रुपये तक की इनकम वाले लोग आते थे। अब इसके तहत 10 से 12 लाख रुपये तक की सालाना इनकम वाले लोग आएंगे।

Image credits: iSTOCK

बजट में बदलाव से पहले और बाद के स्लैब

पहले स्लैब यानी 0 % टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसी तरह शीर्ष दो स्लैब यानी 20 और 30% रेट वाले स्लैब में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Image credits: iSTOCK

स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोत्तरी का लाभ किसे मिलेगा?

स्लैब में बदलाव उन टैक्स पेयर्स के लिए है, जिनकी वार्षिक इनकम 6 से 10 लाख के बीच है।हालांकि,स्टैंडर्ड डिडक्शन में बढ़ोत्तरी का लाभ सालाना 10 लाख से ज्यादा कमाने वालों को भी मिलेगा।

Image credits: iSTOCK

इतनी इनकम हुई टैक्स फ्री

बजट में किए गए चेंजेज से पहले न्यू टैक्स रिजीम में सालाना 7.50 लाख तक की कमाई करने वाले टैक्स पेयर्स के लिए प्रभावी इनकम टैक्स शून्य हो रहा था।अब इसका दायरा बढ़कर 7.75लाख हो जाएगा।

 

Image credits: iSTOCK

अब 7 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वालों को मिलेगा ये बेनीफिट

धारा 87A के तहत टैक्स पेयर्स को 25 हजार तक की छूट का लाभ मिलता था। यह बेनीफिट अब भी मिलेगा, लेकिन 7 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वालों के लिए इस लाभ की टीम मैक्सिमम 20,000 रुपये होगी।

Image credits: iSTOCK

इन लोगों को होगा सबसे ज्यादा फायदा

 प्रस्तावित बदलावों के प्रभावी होने के बाद न्यूटैक्स रिजीम में टैक्सपेयर्स को 28,600तक की सेविंग होने वाली है।सबसे ज्यादा बेनीफिट7.50 लाख से 7.75 लाख तक की कमाई करने वालों को होगा।

 

Image credits: iSTOCK

किन लोगों को मिलेगा बेनीफिट?

ये बदलाव वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रभावी होंगे। यानी जब टैक्सपेयर्स अगले साल असिस्मेंट ईयर 2025-26 के लिए रिटर्न दाखिल करेंगे तो उन्हें इन बदलावों का लाभ मिलेगा।

 

Image credits: iSTOCK

Agnipath Scheme: युवाओं के लिए अग्निवीर बनने का क्या है फायदा और क्यों

क्‍या है ई-बाइक और उसके जरूरी फीचर्स? ये जानकारी आपके लिए यूजफूल

काम के जवाब: किसी की हाय से कैसे बचें? प्रेमानंद महाराज ने बताया

प्रेमानंद महाराज ने बताया-क्या बुरे कर्म का हिसाब यहीं देना होता है?