// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Utility News

स्पैम कॉल आने पर बरतें यें 7 सावधानियां- स्कैमर्स पीट लेगा अपना सिर

Image credits: FREEPIK

गलती से स्पैम कॉल रिसीव होने पर क्या करें?

स्पैम कॉल को आईडेंटीफाई करना आसान नहीं होता, क्योंकि ये नंबर जनरल मोबाइल नंबर की तरह ही होते हैं। यदि गलती से किसी ने स्पैम कॉल रिसीव कर लिया तो ये सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए।

Image credits: FREEPIK

1. रिसीव करने के बाद तुरंत पता चलते ही डिसकनेक्ट कर दें कॉल

अगर आपके पास कोई ऐसा फोन आता है, जिसमें कॉल करने वाला खुद या AI रिकॉर्डिंग के जरिए कोई नंबर दबाने के लिए कहे तो तुरंत फोन काट दें।

 

Image credits: FREEPIK

2. स्कैमर्स AI के जरिए कर रहे ब्लैकमेल

इस तरह की कॉल में स्कैमर्स आपसे रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए इस तरह की ट्रिक अपना रहे हैं। जिसमें AI टेक्नोलॉजी से आपके ही किसी खास की आवाज भी सुनाई पड़ सकती है।

 

Image credits: FREEPIK

3. स्पैम कॉल पर किसी क्वेश्चन का न करें आंसर

स्पैम कॉल पर किसी भी क्वेश्चन का आंसर न करें। स्पेशसली  उन क्वेश्चन का आंसर तो कतई न करें जिनका आंसर हां या न में दिया जा सकता हो। 

 

Image credits: FREEPIK

4. भूलकर भी शेयर न करें पर्सनल डिटेल

यदि किसी अननोन कॉल को लेकर आपको कोई सस्पेक्शन हो तो कभी भी पर्सनल डिटेल जैसे बैंक एकाउंट नंबर, हॉबी, एज या ID से रिलेटेड कोई भी डिटेल भूलकर भी शेयर न करें। 

 

Image credits: FREEPIK

5. कॉलर के किसी दावे पर न करें भरोसा

यदि किसी कॉल पर कॉलर आपसे बैंक या किसी गर्वनमेंट एजेंसी का अफसर होने का दावा करके आपसे पर्सनल डिटेल मांगें तो तुरंत उस कॉल को डिसकनेक्ट कर दें। 

 

Image credits: FREEPIK

6. वेरीफिकेशन के लिए बैंक या ऑफिस में करें संपर्क

वेरीफिकेशन के लिए गर्वनमेंट एजेंसी या बैंक की ऑफीसियल वेबसाइड पर दिए गए नंबर पर कॉल करें। यदि किसी वैलिड सोर्स से कॉल आनी हैं, तो उससे पहले आपको eMail या SMS आएगा। 

Image credits: FREEPIK

7. तुरंत डिटेल प्रेशर वाली कॉल कर दे कट

यदि फोन कॉल पर आपसे कोई पर्सनल डिटेल तुरंत देने के लिए प्रेशर बनाए तो एलर्ट हो जाएं, वो साइबर क्रिमिनल हो सकता है। जिसमें आप फंसकर साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Find Next One