Utility News
स्पैम कॉल को आईडेंटीफाई करना आसान नहीं होता, क्योंकि ये नंबर जनरल मोबाइल नंबर की तरह ही होते हैं। यदि गलती से किसी ने स्पैम कॉल रिसीव कर लिया तो ये सावधानियां जरूर बरतनी चाहिए।
अगर आपके पास कोई ऐसा फोन आता है, जिसमें कॉल करने वाला खुद या AI रिकॉर्डिंग के जरिए कोई नंबर दबाने के लिए कहे तो तुरंत फोन काट दें।
इस तरह की कॉल में स्कैमर्स आपसे रिलेटेड डिटेल्स जानने के लिए इस तरह की ट्रिक अपना रहे हैं। जिसमें AI टेक्नोलॉजी से आपके ही किसी खास की आवाज भी सुनाई पड़ सकती है।
स्पैम कॉल पर किसी भी क्वेश्चन का आंसर न करें। स्पेशसली उन क्वेश्चन का आंसर तो कतई न करें जिनका आंसर हां या न में दिया जा सकता हो।
यदि किसी अननोन कॉल को लेकर आपको कोई सस्पेक्शन हो तो कभी भी पर्सनल डिटेल जैसे बैंक एकाउंट नंबर, हॉबी, एज या ID से रिलेटेड कोई भी डिटेल भूलकर भी शेयर न करें।
यदि किसी कॉल पर कॉलर आपसे बैंक या किसी गर्वनमेंट एजेंसी का अफसर होने का दावा करके आपसे पर्सनल डिटेल मांगें तो तुरंत उस कॉल को डिसकनेक्ट कर दें।
वेरीफिकेशन के लिए गर्वनमेंट एजेंसी या बैंक की ऑफीसियल वेबसाइड पर दिए गए नंबर पर कॉल करें। यदि किसी वैलिड सोर्स से कॉल आनी हैं, तो उससे पहले आपको eMail या SMS आएगा।
यदि फोन कॉल पर आपसे कोई पर्सनल डिटेल तुरंत देने के लिए प्रेशर बनाए तो एलर्ट हो जाएं, वो साइबर क्रिमिनल हो सकता है। जिसमें आप फंसकर साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं।