Utility News

UPSC कैंडिडेटों को इस शहर में 16 जून को मिलेगी स्पेशल मेट्रो सर्विस

Image credits: FREEPIK

यूपीएससी एग्जाम के लिए स्पेशल शुरू की जा रही सेवा

UPSC सिविल सेवा (प्रीलिम्स) एग्जाम में शामिल होने वाले कैंडिडेटों की सुविधा के लिए रविवार 16 जून को सुबह 6 बजे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो सेवा शुरू होगी।
 

Image credits: FREEPIK

रविवार को ये है मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग

नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) के अनुसार आमतौर पर रविवार को ट्विन सिटी के बीच मेट्रो कॉरिडोर की एक्वा लाइन पर सेवाएं सुबह 8 बजे शुरू होती हैं। 

 

Image credits: FREEPIK

UPSC सिविल सेवा (प्रीलिम्स) एग्जाम की वजह से लिया गया निर्णय

NMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर लोकेश M ने बताया कि 16 जून 2024 (रविवार) को निर्धारित UPSC सिविल सेवा (प्रीलिम्स) का एग्जाम है। 

 

Image credits: FREEPIK

दो घंटे पहले से शुरू हो जाएगी मेट्रो, हर 15 मिनट के इंटरवेल पर मिलेगी

जिसमें शामिल होने वाले कैंडिडेटों की सुविधा के लिए मेट्रो ट्रेन की सेवाएं सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 6 बजे से ही शुरू होंगी और एक्वा लाइन पर 15 मिनट के इंटरवेल पर चलेंगी।
 

Image credits: FREEPIK

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भी कर चुका है ऐसी घोषणा

इससे पहले दिन में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने भी घोषणा की कि इसके थर्ड फेज के खंड पर सेवाएं रविवार को सुबह 6 बजे से शुरू होंगी।
 

Image credits: FREEPIK

इन रूटों पर चलेंगे मेट्रो

फेज-III के खंडों में दिलशाद गार्डन-शहीद स्थल, नोएडा सिटी सेंटर-नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी, मुंडका-ब्रिगेडियर होशियार सिंह के बीच चलने वाली ट्रेने शामिल हैं। 

 

Image credits: FREEPIK

ये रूट भी किए गए हैं शामिल

इनके अलावा  बदरपुर बॉर्डर-राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़), मजलिस पार्क-शिव विहार, जनकपुरी पश्चिम-बॉटनिकल गार्डन और ढांसा बस स्टैंड-द्वारका के बीच चलने वाली ट्रेनें भी हैं।

 

Image credits: FREEPIK

UPSC एग्जाम के लिए 30 मिनट पहले कैंडिडेटों को पहुचना है सेंटर

UPSC वेबसाइट के मुताबिक 16 जून को यूपीएससी एग्जाम सुबह 9 बजे और दोपहर 2 बजे शुरू होगी और एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले प्रवेश बंद हो जाएगा।

 

Image credits: FREEPIK
Find Next One