Utility News
भारतीयों में देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा होता है। देश के हर दूसरे नौजवान में सेना में भर्ती होकर अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने की ललक रहती है।
देश की इंडियन आर्मी को नये सेनाध्यक्ष मिलने वाले हैं। वर्तमान सेनाध्यक्ष मनोज पांडेय के जगह उपसेना प्रमुख ले. जनरल उपेंद्र द्विवेदी नए आर्मी चीफ होंगे।
इंडियन आर्मी में यूं तो सैनिक से लेकर मिलिट्री चीफ तक कई पद होते हैं, जिन पर समय-समय पर भर्तियां होती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन्हें सेलरी और सुविधाएं क्या-क्या मिलती हैं।
आज हम आपको बताएंगे कि आर्मी में एक सिपाही से लेकर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ तक किसे कितनी सैलरी और सुविधाएं मिलती हैं।
लांसनायक, सिपाही, हवलदार, नायक, सूबेदार, सूबेदारमेजर, नायबसूबेदार, कैप्टन, मेजर लेफ्टिनेंट, कर्नल, ब्रिगेडियर, लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल व जनरल 18 लेवल होते हैं।
इंडियन आर्मी में सबसे छोटा पद सिपाही का होता है। इस पद चयनित नौजवानों को 21,700 से 25 हजार रुपये तक की सेलरी मिलती है।
लेफ्टिनेंट को 56,100 से 1,77,500 रुपये मंथली सेलरी मिलती है। कैप्टेन को 61,300 से 1,93,900, मेजर को 69400 से 2,07,200 व लेफ्टिनेंट कर्नल को 1,21,200 से 2,12,400 रुपये मिलते हैं।
इसी तरह कर्नल को 1,30,600 से 2,15,900, ब्रिगेडियर को 1,39,600 से 2,17,600, मेजर जनरल को 1,44,200 से 2,18,200, लेफ्टिनेंट जनरल 1,82,200 को 2,24,100 रुपये सेलरी मिलती है।
भारतीय सेना के एक जवान को मूल वेतन के अलावा वर्दी, रिस्क, बॉर्डर, फील्ड क्षेत्र, पैराशूट पे, हाई एल्टीट्यूड, सियाचिन, महंगाई भत्ता के अलावा कैंटीन सुविधा मिलती है।
इसके अलावा 2 साल का अध्ययन, आजीवन पेंशन, परिवहन, 20 दिन का आकस्मिक अवकाश, 300 दिनों की जमा छुट्टी का पूरा वेतन दिया जाता है।
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (COAS) को 2,50,000 रुपये मंथली सेलरी मिलती है। इसके अलावा सरकारी आवास, सुरक्षा दल, रिटायरमेंट के बाद कई फैसिलिटी मिलती हैं।