// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Utility News

अगर आप भी हर जगह फिल कर देतें हैं अपना मोबाइल नंबर तो इसे जरूर पढ़िए

Image credits: FREEPIK

आखिर यूजर्स को माेबाइल नंबर कहां से पाते है स्कैमर्स?

स्पैम कॉल और साइबर क्राइम को लेकर लोग परेशान एवं डरे हुए हैं, परंतु आज भी अधिकांश लोगों को ये पता नहीं है कि ये साइबर क्रिमिनल उनका मोबाइल नंबर, ईमेल कहां से लेते हैं?

Image credits: FREEPIK

किन-किन सोर्सेज से मिल जाते हैं आपके मोबाइल नंबर?

ये सवाल आपके भी मन मे होगा, तो आईए जानते हैं कि आपका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी स्पैम कॉल करने वालों को किन-किन तरीकों से और कहां-कहां से मिलता है, जिन्हें जानना बहुत जरूरी है।  

Image credits: FREEPIK

जाने-अनजाने यूजर्स ही दे देते हैं अपने कांटेक्ट नंबर

दरअसल, आप ही अपने मोबाइल नंबर और ईमेल जाने-अनजाने में ऐसी कंपनियों तक पहुंचाते हैं, जो इन्हें फ्रॉड करने वाले गैंग को बेंच देती हैं। 

 

Image credits: FREEPIK

सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाते समय रजिस्टर्ड कर देते हैं नंबर

अब सवाल उठता है कैसे तो सबसे पहला जवाब है कि जब भी हम कोई सोशल मीडिया अकाउंट बनाते हैं तो वहां अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करते हैं।

Image credits: FREEPIK

इन स्थानों पर भी कांटेक्ट नंबर कर देते हैं शेयर

जब हम प्ले स्टोर से कोई ऐप डाउनलोड करते हैं तो उसे कांटेक्ट नंबर समेत अपने पूरे फोन को एक्सेस करने की परमिशन दे देते हैं।

Image credits: FREEPIK

शाॅपिंग वेबसाइटों पर भी रजिस्टर्ड कर देते हैं मोबाइल नंबर

किसी मॉल या शॉपिंग वेबसाइट से खरीदारी करते समय अपना कांटेक्ट नंबर, एड्रेस, ईमेल डिटेल सबकुछ रजिस्टर्ड कर देते हैं। 

Image credits: FREEPIK

इन जगह भी फिल कर देते हैं ईमेल, मोबाइल नंबर

अपना कांटेक्ट नंबर इंटरनेट पर किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, वेबसाइटों पर बिना चेक एवं वेरीफाई किए ही फिल कर देते हैं।

Image credits: FREEPIK

कंपनियां स्कैमर्स को बेंच देती हैं आपकी डिटेल

यहीं से ये कंपनियां आपके नंबर व अन्य डिटेल लेकर दूसरी कंपनियों को सेल कर देती हैं। जिसके बाद एडवर्टाइजमेंट कंपनियां आपको कॉल या मैसेज भेजने लगती हैं।

 

Image credits: FREEPIK

कही भी अपना कांटेक्ट डिटेल फिल करने से पहले कर लें चेक

इसलिए कही भी अपना कांटेक्ट नंबर, ईमेल आईडी, एड्रेस आदि को फिल करने से पहले उसके बारे में जान समझ लें, अन्यथा की दशा में आपके पास भी इस तरह की फेंक कॉल आने लगेंगी। 

Image credits: FREEPIK

स्पैम कॉल किसे आती हैं सबसे ज्यादा?

स्पैम कॉल उन यूजर्स को जाती है, जो इस तरह की कॉल आंसर करते हैं, क्योकि स्कैमर्स को भरोसा होता है कि आज नहीं तो कल इस शख्स को अपना शिकार वो आसानी से बना सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
Find Next One