Hindi

PressVu: गजब! सिर्फ 15 मिनट में हट जाएगा चश्मा, शानदार है ये आई ड्राप

Hindi

नीयर विजन कमजोर वालों के लिए बेस्ट है ये आई ड्रॉप

अगर आपका नीयर विजन कमजोर हो गया है और पढ़ाई के लिए आपकों आंखों पर चश्मा पहनना पड़ता है, तो भारत का ये पहला आई ड्राप है, जो आपका चश्मा सिर्फ 15 मिनट में उतार देगा। आईए जानते हैं।

Image credits: iSTOCK
Hindi

DCGI ने दी इस आई ड्रॉप को मंजूरी

ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने एनटोड फार्मास्यूटिकल्स के प्रेसवू आई ड्रॉप को मंजूरी दे दी है, जिसे प्रेसबायोपिया के इलाज में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

मात्र 15 मिनट में उतर जाएगा चश्मा

यह आई ड्रॉप प्रेसबायोपिया से पीड़ित व्यक्तियों के लिए भारत का पहला स्पेशल साल्यूशन है, जिन्हें पढ़ने के लिए चश्मे का सहारा लेना पड़ता है। उनका चश्मा 15 मिनट में उतर जाएगा।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

प्रेसबायोपिया क्या है?

प्रेसबायोपिया नेत्र रोग है। जिसमें पास की नजर कमजोर हो जाती है। यह आमतौर पर 40 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में होता है और विश्व स्तर पर लाखों लोग इससे पीड़त हैं।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

प्रेसव्यू आई ड्रॉप को DCGI की मंजूरी मिलना देश के लिए बड़ी उपलब्धि

एनटोड फार्मास्यूटिकल्स के CEO निखिल के मसुरकर ने कहा कि प्रेसवू को वर्षों के रिसर्च एंड डेवलपमेंट के बाद तैयार किया गया है। DCGI की मंजूरी मिलना देश के लिए बड़ी उपलब्धि है।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

प्रेसवू के मुख्य लाभ क्या हैं?

यह आई ड्रॉप न केवल चश्मे से राहत देता है, बल्कि आंखों को चिकनाई बनाए रखता है। एडवांस डायनेमिक बफर टेक्नोलॉजी के साथ इसका प्रभाव लंबे समय तक रहता है, जिससे आखें सुरक्षित रहती हैं।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

प्रेसवू आई ड्रॉप से किस रोग का इलाज है संभव

डॉ. आदित्य सेठी ने बताया कि प्रेसवू आई ड्रॉप 15 मिनट में नियर विजन को बेहतर बनाने में सक्षम है। जिससे चश्मे से छुटकारा मिल सकता है। इससे प्रेसबायोपिया का प्रभावी इलाज संभव होता है।

 

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

प्रेसवू आई ड्रॉप से खतम हो जाती है चश्मे की जरूरत

डॉ. धनंजय बाखले ने प्रेसवू की डायग्नोस्टिक कैपबिलिटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रेसबायोपिया रोगियों के लिए एक नॉन-इनवैसिव ऑप्शन देता है, जो चश्मे की जरूरत खत्म करता है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

प्रेसवू भारत का है पहला आई ड्रॉप

एनटोड फार्मास्यूटिकल्स का प्रेसवू आई ड्रॉप भारत में नेत्र देखभाल के क्षेत्र में एक नई क्रांति लेकर आया है, जो प्रेसबायोपिया के इलाज में एक बड़ा कदम है।

Image credits: iSTOCK

ब्रुनेई सुल्तान का 7000 गाड़ियों का कलेक्शन: जानें कौन-कौन सी?

इस्लामिक देश ब्रुनेई: 10 अमेजिंग फैक्ट्स, कौन दुनिया का दूसरा...किंग?

गजब है ये सरकारी स्कीम, 55 रुपये निवेश पर हर महीने मिलेगी 3000 पेंशन

बिना परीक्षा के सरकारी नौकरी! HLL लाइफकेयर में 1121 पोस्ट की वैकेंसी