Utility News

अरबपतियों के लिए भी महंगा ये दूध, कीमत सुन उड़ जाएंगे होश

Image credits: FREEPIK

महंगा हुआ अमूल दूध

ज्यादातर घरों की पहचान अमूल दूध के दामों में बढ़ोतरी हो गई है सोमवार को अमूल का दूध ₹2 प्रति लीटर महंगा हो गया जिसमें अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल टी शामिल है। 

Image credits: Instagram

₹66 प्रति लीटर मिलेगा अमूल का दूध

 पहले मिलने वाला अमूल दूध ₹66 में मिलेगा वही अमूल टी 64 रुपए में मिलेगा यह जनता के लिए बड़ा झटका है,दूध की दाम में बढ़ोतरी का सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा। 

Image credits: FREEPIK

आखिर कौन है दुनिया का महंगा दूध

वैसे दुनिया में एक से बढ़कर एक ब्रांडेड दूध है लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे दूध के बारे में जानते हैं,जिसकी कीमत क्या है?

 

Image credits: Getty

13000 लीटर बिकता है यह खास दूध

दरअसल,हम आपको जिस दूध के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत 100 ₹50 नहीं बल्कि 13000 रुपए लीटर है वहीं भारत के कुछ राज्यों में इस दूध की कीमत लगभग ₹8000 है। 
 

Image credits: FREEPIK

दुनिया में सबसे महंगा है इसका दूध

बता दें दुनिया का सबसे महंगा दूध गधी का दूध है जिसकी कीमत लगभग ₹3000 यानी 160 डॉलर है। यह दूध काफी सेहतमंद माना जाता है और उसमें कई तरह के पोषक तत्व भी पाए जाते हैं। 

Image credits: FREEPIK

अमेरिका-यूरोप में गधी के दूध की डिमांड

गधी के दूध की डिमांड सबसे ज्यादा अमेरिका ब्रिटेन में होती है। यहां के लोग इस दूध का सेवन ज्यादा करते हैं उनका मानना है।‌ बीमारी से बचने के लिए गधी के दूध से बेहतर कुछ नहीं।

Image credits: FREEPIK

दूसरा सबसे महंगा नकाजावा दूध

दुनिया का दूसरा सबसे महंगा दूध जानवर का नहीं बल्कि जापान के कंपनी का है इस कंपनी की गाय सप्ताह में एक बार दूध देती है जिसमें कई सारे मेलिटोनिन होते हैं कीमत लगभग ₹3000 प्रति लीटर।
 

Image credits: FREEPIK

ऊंट का दूध दुनिया का तीसरा सबसे महंगा दूध

वहीं खड़ी समेत कई देशों में ऊंट के दूध की बड़ी डिमांड रहती है वहां पर खजूर के साथ ऊंट के दूध का सेवन पुरानी बात है। गल्फ दिशा में 1 लीटर दूध की कीमत ₹800 प्रति लीटर है।

Image credits: Getty
Find Next One