Utility News
ज्यादातर घरों की पहचान अमूल दूध के दामों में बढ़ोतरी हो गई है सोमवार को अमूल का दूध ₹2 प्रति लीटर महंगा हो गया जिसमें अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल टी शामिल है।
पहले मिलने वाला अमूल दूध ₹66 में मिलेगा वही अमूल टी 64 रुपए में मिलेगा यह जनता के लिए बड़ा झटका है,दूध की दाम में बढ़ोतरी का सीधा असर जनता की जेब पर पड़ेगा।
वैसे दुनिया में एक से बढ़कर एक ब्रांडेड दूध है लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे दूध के बारे में जानते हैं,जिसकी कीमत क्या है?
दरअसल,हम आपको जिस दूध के बारे में बताने जा रहे हैं उसकी कीमत 100 ₹50 नहीं बल्कि 13000 रुपए लीटर है वहीं भारत के कुछ राज्यों में इस दूध की कीमत लगभग ₹8000 है।
बता दें दुनिया का सबसे महंगा दूध गधी का दूध है जिसकी कीमत लगभग ₹3000 यानी 160 डॉलर है। यह दूध काफी सेहतमंद माना जाता है और उसमें कई तरह के पोषक तत्व भी पाए जाते हैं।
गधी के दूध की डिमांड सबसे ज्यादा अमेरिका ब्रिटेन में होती है। यहां के लोग इस दूध का सेवन ज्यादा करते हैं उनका मानना है। बीमारी से बचने के लिए गधी के दूध से बेहतर कुछ नहीं।
दुनिया का दूसरा सबसे महंगा दूध जानवर का नहीं बल्कि जापान के कंपनी का है इस कंपनी की गाय सप्ताह में एक बार दूध देती है जिसमें कई सारे मेलिटोनिन होते हैं कीमत लगभग ₹3000 प्रति लीटर।
वहीं खड़ी समेत कई देशों में ऊंट के दूध की बड़ी डिमांड रहती है वहां पर खजूर के साथ ऊंट के दूध का सेवन पुरानी बात है। गल्फ दिशा में 1 लीटर दूध की कीमत ₹800 प्रति लीटर है।