Hindi

सरकारी स्कीम्स: महिलाओं को मंथली मिलेंगे 1000 रु., कैसें करें अप्लाई

Hindi

केजरीवाल सरकार ने सीएम महिला स्कीम शुरू करने का किया ऐलान

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने CM महिला सम्मान स्कीम को लागू करने की तैयारी कर ली है। इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक एज की महिलाओं को 1,000 रुपये की आर्थिक मदद करना है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

केजरीवाल के मंत्री ने स्कीम को लेकर दिए निर्देश

दिल्ली के महिला एवं बाल विकास मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को इस स्कीम के प्रॉसेस को जल्द से जल्द कंप्लीट करने को कहा है, ताकि इसे शीघ्र लॉच किया जा सके। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

CM महिला सम्मान स्कीम के लिए पात्रता

दिल्ली की आम आदमी पार्टी गर्वनमेंट ने अपने आखिरी बजट में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र की दिल्ली की महिलाओं को 1,000 रुपये की मंथली हेल्प देने की घोषणा की है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

इन लोगों को नहीं मिलेगा स्कीम का लाभ

दिल्ली गर्वनमेंट ने CM महिला सम्मान स्कीम के लिए 2,000 करोड़ अलाटमेंट भी कर रखा है। जिसका लाभ सरकारी कर्मचारियों, टैक्सपेयर्स और गर्वनमेंट पेंशन स्कीम वालों को नहीं मिलेगा।

Image credits: iSTOCK
Hindi

CM महिला सम्मान स्कीम का कितने लोगों को मिलेगा लाभ

दिल्ली में 67 लाख से ज्यादा महिला वोटर हैं। केजरीवाल सरकार का मानना है कि ये स्कीम लागू होने पर 45-50 लाख लोगों को फायदा होगा। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

इस स्कीम को लाने का गर्वनमेंट का है ये उद्देश्य

CM महिला सम्मान स्कीम का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को सहायता प्रदान करना, उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने और आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनने में मदद करना है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

कैबिनेट नोट तैयार कर रहा कैबिनेट

इस स्कीम का कैबिनेट नोट डिपार्टमेंट तैयार करके वित्त, योजना और कानूनी डिपार्टमेंट को भेजा जाएगा। वहां से मंजूरी मिलते ही कैबिनेट से ये स्कीम पास हो जाएगी। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

CM केजरीवाल के जेल जाने की वजह से आ रही दिक्कत

हालांकि कुछ अधिकारी को लगता है कि CM केजरीवाल के जेल में रहने की वजह से इस स्कीम को धरातल पर उतारने में मुश्किल होगी। कैबिनेट की मंजूरी के बिना LG को फाइल नहीं भेजी जा सकती है।

Image credits: iSTOCK
Hindi

स्कीम का बेनीफिट लेने के लिए करना होगा ये काम

योजना के लिए महिला को दिल्ली का वोटर होना चाहिए। उसे एक सेल्फ डिक्लिरेशन फार्म भरना होगा कि वह किसी भी गर्वनमेंट स्कीम का हिस्सा, सरकारी कर्मचारी या टैक्सपेयर नहीं है। 

Image credits: iSTOCK
Hindi

लगाने होंगे ये डाक्यूमेंट

सेल्फ डिक्लिरेशन फार्म के आधार पर ही महिला को स्कीम का लाभ मिलना मिलेगा। फॉर्म के साथ महिला को अपने आधार कार्ड और बैंक एकाउंट की जानकारी भी देनी होगी।

Image credits: iSTOCK

सस्ते में रिचार्ज का आखिरी मौका, Airtel-Jio यूजर्स उठा लें फायदा

31 जुलाई के बाद भी ITR फाइल पर नहीं लगेगी पेनाल्टी, जानें किसे और क्यो

अब सिम एक्टिवेशन के लिए करना होगा 7 दिन Wait, ऐसे हुए 7 और बदलाव

BSNL इस प्लान पर दे रहा एक्स्ट्रा डेटा,अब खुलकर इस्तेमाल करें इंटरनेट