Hospital Safety: सुप्रीम कोर्ट ने बनाई NTF, जानें मेंबर लिस्ट और काम
Hindi

Hospital Safety: सुप्रीम कोर्ट ने बनाई NTF, जानें मेंबर लिस्ट और काम

कोलकाता लेडी डाक्टर की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट सख्त
Hindi

कोलकाता लेडी डाक्टर की हत्या पर सुप्रीम कोर्ट सख्त

कोलकाता में एक डॉक्टर के बलात्कार और हत्या के मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने देश के मेडिकल प्रोफेशनल्स की सिक्योरिटी के लिए एक राष्ट्रीय टास्क फोर्स का गठन किया है।

Image credits: Twitter
क्या होगा टास्क फोर्स का काम?
Hindi

क्या होगा टास्क फोर्स का काम?

इस टास्क फोर्स का उद्देश्य देश भर में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मचारियों के कार्यस्थलों पर सुरक्षा, कामकाज की स्थिति और उनकी भलाई को बेहतर बनाने के लिए सिफारिशें करना है।

 

Image credits: Twitter
कब तक में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी टास्क फोर्स?
Hindi

कब तक में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी टास्क फोर्स?

मुख्य न्यायाधीश DY चंद्रचूड़ ने आदेश दिया कि यह टास्क फोर्स अपनी प्रोविजनल रिपोर्ट 3 सप्ताह के भीतर और फाईनल रिपोर्ट 2 महीने के भीतर सुप्रीम कोर्ट में जमा करेगी।
 

Image credits: Twitter
Hindi

टास्क फोर्स में शामिल है कौन लोग?

टास्क फोर्स में शामिल मेंबर्स में सर्जन वाइस एडमिरल R सरीन, डॉ. डी नागेश्वर रेड्डी, डॉ. एम श्रीनिवास, डॉ. प्रतिमा मूर्ति, डॉ. गोवर्धन दत्त पुरी, डॉ. सौमित्र रावत है।

 

 

 

Image credits: Twitter
Hindi

ये भी है टास्क फोर्स के सदस्य

इनके अलावा प्रो. अनीता सक्सेना (हेड, कार्डियोलॉजी, एम्स दिल्ली), प्रो. पल्लवी सप्रे (डीन, ग्रांट मेडिकल कॉलेज मुंबई) और डॉ. पद्मा श्रीवास्तव (न्यूरोलॉजी विभाग, एम्स) शामिल हैं।

 

Image credits: Twitter
Hindi

सेंट्रल गर्वनमेंट के ये अधिकारी भी होंगे मेंबर

इस टास्क फोर्स में भारत सरकार के कैबिनेट सचिव, गृह सचिव, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के अध्यक्ष और राष्ट्रीय परीक्षक बोर्ड के अध्यक्ष भी शामिल हैं।
 

Image credits: Twitter
Hindi

किन बातों की पड़ताल करेगी टास्क फोर्स?

यह टास्क फोर्स डॉक्टरों की सिक्योरिटी को लेकर सिफारिशें करेगी, जिससे उनके कार्यस्थलों पर हिंसा और दुर्व्यवहार के मामलों को रोका जा सके।

 

Image credits: Twitter
Hindi

टास्क फोर्स गठन के पीछे क्या है सु्प्रीम कोर्ट का मकसद?

सुप्रीम कोर्ट के इस कदम से उम्मीद है कि मेडिकल प्रोफेशनल्स के लिए सिक्योरिटी और हेल्दी वर्कप्लेस का निर्माण होगा, जिससे उनकी भलाई और पेशेवर विकास को बढ़ावा मिलेगा।

Image credits: Twitter

SBI की इस FD पर मिला रहा सबसे ज्यादा ब्याज, घर बैठे लगा सकते हैं पैसा

PM Kisan: कब जारी होगी 18वीं किस्त? नहीं किया ये 1 काम तो अटकेगा पैसा

ये हैं F&O स्टॉक के टाॅप 9 ट्रेडिंग आइडिया, RIL, ITC हैं शामिल

मुकेश अंबानी, रतन टाटा या अडानी, कौन है भारत का सबसे अधिक टैक्स पेयर?