Utility News
जय शाह, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष, एक सफल बिजिनेस मैन हैं। जानिए उनके जीवन, करियर और नेटवर्थ के बारे में।
जय अमितभाई शाह (Jay Shah) एक भारतीय बिजिनेस मैन और क्रिकेट प्रशासक हैं। वह 2019 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव बने। वह एशियाई क्रिकेट परिषद के भी अध्यक्ष हैं।
जय शाह का जन्म 22 सितंबर 1988 को गृहमंत्री अमित शाह और सोनल शाह के घर हुआ था। उन्होंने निरमा विश्वविद्यालय से बी.टेक के साथ ग्रेजुएट किया।
उन्होंने जयेंद्र सहगल के नेतृत्व में अहमदाबाद में क्रिकेट का प्रशिक्षण लिया। जय ने 2004 में स्थापित और कृषि प्रोडक्ट के व्यापार में शामिल टेंपल एंटरप्राइज के डायरेक्टर रह चुके हैं।
जय शाह के पास 2015 में स्थापित कुसुम फिनसर्व में 60% की हिस्सेदारी है। जय शाह सितंबर 2013 में गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के संयुक्त सचिव बने।
उनके कार्यकाल के दौरान उनके पिता अमित शाह GCA अध्यक्ष थे। शाह 2015 में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की फाईनेंस और मार्केटिंग समितियों के सदस्य बने।
उन्होंने सितंबर 2019 में GCA के ज्वाइंट सेक्रेटरी के पद से इस्तीफा दे दिया। अगले महीने, उन्हें डेढ़ साल के कार्यकाल के लिए BCCI के सचिव के रूप में चुना गया।
दिसंबर 2019 में BCCI ने जय शाह को ICC की भावी CEC बैठकों के लिए अपने प्रतिनिधि के रूप में चुना। जनवरी 2021 में एशियाई क्रिकेट परिषद ने शाह को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
फरवरी 2015 में शाह ने पारंपरिक गुजराती समारोह में अपनी कॉलेज गर्लफ्रेंड ऋषिता पटेल से शादी की। शादी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य हाई प्रोफाइल लोग शामिल हुए थे।
जय शाह BCCI सचिव होने के बावजूद कोई सैलरी नहीं लेते हैं। टेंपल इंटरप्राईजेज के डायरेक्टर्स बोर्ड में शामिल जय शाह की कमाई का मुख्य जरिया बिजिनेश है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक जय शाह की नेटवर्थ 125 से 150 करोड़ रुपए के बीच बताई जा रही है। वह BCCI के सचिव के अलावा अपना बिजिनेस भी संभालते हैं।