इनकम के ये 10 सोर्स हैं पूरी तरह से टैक्स फ्री, क्या आप जानते हैं?
Hindi

इनकम के ये 10 सोर्स हैं पूरी तरह से टैक्स फ्री, क्या आप जानते हैं?

ITR फाइल करने की ये है लास्ट डेट
Hindi

ITR फाइल करने की ये है लास्ट डेट

वित्त वर्ष 2023-24 और असेसमेंट ईयर 2024-25 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की डेडलाइन नजदीक आ रही है। 31 जुलाई तक बिना पेनाल्टी के ITR फाइल कर सकते हैं।

Image credits: FREEPIK
कई  इनकम होती हैं टैक्स फ्री
Hindi

कई इनकम होती हैं टैक्स फ्री

इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। टैक्स पेयर्स को कई इनकम सोर्स पर टैक्स देना होता है। वहीं कई इनकम सोर्स टैक्स फ्री भी होते हैं। आईए जानते हैं।

Image credits: FREEPIK
देश में 10 प्रमुख टैक्स फ्री इनकम कौन हैं?
Hindi

देश में 10 प्रमुख टैक्स फ्री इनकम कौन हैं?

अगर आपने इन 10 सोर्स से कमाई की है तो आपको किसी तरह का टैक्स नहीं देना होगा, क्योकि हमारे देश में इनकम के ये सोर्स पूरी तरह से टैक्स फ्री माने जाते हैं। 
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

ये है तीन पहली फ्री टैक्स इनकम

1. भारत में कृषि से होने वाली इनकम पर कोई टैक्स नहीं लगता। 2. NRI एकाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर भी कोई टैक्स नहीं लगता है। 3. ग्रेच्युटी एमाउंट (20 लाख रुपये) टैक्स फ्री है।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

पार्टनरशिप फर्म से मिलने वाली बेनीफिट पर कितना लगता है टैक्स

4. शहरी कृषि भूमि के लिए प्राप्त मुआवजे जैसे कुछ कैपिटल गेन पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।  5. पार्टनरशिप फर्म से मिलने वाले बेनीफिट पर कोई टैक्स देय नहीं है।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

क्या स्कॉलरशिप पर भी देना होता है इनकम टैक्स?

6. सरकारी या प्राइवेट स्कूलों और कॉलेजों से प्राप्त स्कॉलरशिप पर कोई टैक्स नहीं लगता। 7. PF एमाउंट को भी टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

लीव इनकैशमेंट में क्या है टैक्स फ्री प्रॉसेस

8. लीव इनकैशमेंट को आंशिक रूप से टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है। इसके लिए अलग-अलग क्राईटेरिया बनाई गई है। 

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

गर्वनमेंट और प्राइवेट एंप्लाई के लिए है अलग-अलग बेनीफिट

9. गर्वनमेंट एंप्लाई 10 महीने तक लीव इनकैशमेंट पर कर छूट का लाभ उठा सकते हैं। 10. जबकि प्राइवेट एंप्लाई के लिए ये लिमिट 25 लाख रुपये तक तय की गई है।

 

Image credits: FREEPIK

अगर आपने शुरू किया है स्टार्टअप तो IGNOU दे रहा आपको ये सुनहरा मौका

Monsoon Driving Tips: बरसात में कैसे करें सेफ ड्राइविंग? जानें डिटेल

देश में खुलेंगे 113 नए मेडिकल कालेज, इस स्टेट को मिले सबसे ज्यादा

बॉडी पर भगवान नाम Tattoo बनवाया है तो सुनें प्रेमानंद महाराज की ये बात