2024 के बचे 5 महीनों में मिलेंगे सिर्फ ये 5 लॉन्ग वीकेंड, चेक करें डेट
Hindi

2024 के बचे 5 महीनों में मिलेंगे सिर्फ ये 5 लॉन्ग वीकेंड, चेक करें डेट

कहीं बना रहे हैं घूमने का प्लान तो पहले जरूर कर लें ये काम
Hindi

कहीं बना रहे हैं घूमने का प्लान तो पहले जरूर कर लें ये काम

Long Weekend in 2024: साल 2024 के खत्म होने में 6 महीने से भी कम बचे हैं। अगर आप इस साल कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए अभी से प्लानिंग और बुकिंग करनी होगी।

Image credits: FREEPIK
अभी बुक करे हॉलिडे पैकेज वरना पड़ेगा पछताना
Hindi

अभी बुक करे हॉलिडे पैकेज वरना पड़ेगा पछताना

टूरिज्म के लिहाज से अक्टूबर से दिसंबर के महीने पीक सीजन माने जाते हैं। अगर आपने अभी हॉलिडे पैकेज बुक नहीं किया है तो बाद में ये सभी टूर पैकेज महंगे हो जाएंगे।

 

Image credits: FREEPIK
वर्ष 2024 में बचे हैं 5 लांग वीकेंड
Hindi

वर्ष 2024 में बचे हैं 5 लांग वीकेंड

साल 2024 के बचे हुए इन 6 महीनों में सिर्फ 5 लॉन्ग वीकेंड बचे हैं। यहां हम आपको लॉन्ग वीकेंड की लिस्ट दे रहे हैं, ताकि आप छुट्टियों के हिसाब से अपनी योजना बना सकें।

 

Image credits: FREEPIK
Hindi

अगस्त 2024 में लांग वीकेंड

1. गुरुवार, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस (पारसी नव वर्ष)। शुक्रवार, 16 अगस्त को छुट्टी ले लें। शनिवार, 17 अगस्त, रविवार, 18 अगस्त,  सोमवार, 19 अगस्त को रक्षा बंधन (सीमित) है।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

इस वीकेंड के लिए आपको लेनी पड़ेगी एक दिन की छुट्टी

अगर आप शुक्रवार 16 अगस्त को छुट्टी लेते हैं तो आपको सीधे 5 दिन की छुट्टी मिलेगी। जिसका आप विथ फेमिली घूमने का प्लान बना सकते हैं। 
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

अगस्त में ही मिलेगा दूसरा लॉग वीकेंड

2. शनिवार, 24 अगस्त,  रविवार, 25 अगस्त, सोमवार, 26 अगस्त को जन्माष्टमी इस तरह से आपको तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है। 
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

सितंबर 2024 में लंबा वीकेंड

3. गुरुवार, 5 सितंबर को ओणम (सीमित), शुक्रवार, 6 सितंबर को एक दिन की छुट्टी लें, शनिवार, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी  और  रविवार, 8 सितंबर 2024 को मिलाकर चार दिन की छुट्टी मिली।

Image credits: FREEPIK
Hindi

अक्टूबर 2024 में लंबा वीकेंड

4. शुक्रवार, 11 अक्टूबर को महानवमी, शनिवार, 12 अक्टूबर को दशहरा, रविवार, 13 अक्टूबर की छुट्टी मिलेगी। अक्टूबर में तीन दिन का अवकाश मिलने वाला है।
 

Image credits: FREEPIK
Hindi

नवंबर 2024 में लंबा वीकेंड

5. शुक्रवार, 1 नवंबर को दिवाली, शनिवार, 2 नवंबर और रविवार, 3 नवंबर को भाई दूज पर छुट्टी रहेगी। मौसम में हल्की ठंडक आने की वजह से ये वक्त घूमने के लिए बेहतर हो सकता है।

Image credits: FREEPIK

इनकम के ये 10 सोर्स हैं पूरी तरह से टैक्स फ्री, क्या आप जानते हैं?

अगर आपने शुरू किया है स्टार्टअप तो IGNOU दे रहा आपको ये सुनहरा मौका

Monsoon Driving Tips: बरसात में कैसे करें सेफ ड्राइविंग? जानें डिटेल

देश में खुलेंगे 113 नए मेडिकल कालेज, इस स्टेट को मिले सबसे ज्यादा