Utility News
एलन मस्क एक बार फिर अपनी इंटरनेट सर्विस की वजह से सुर्खियों में हैं, जो सैटेलाइट नेटवर्क स्टारलिंक है। उनकी कंपनी ने 1,000 से ज़्यादा विमानों को हाई-स्पीड इंटरनेट मुहैया कराया है।
ये एक बड़ी उपलब्धि बताया जा रहा है। विमान में इंटरनेट सर्विस मिलने से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही विमान में यात्रा करने वाले यात्रियों को हाईस्पीड इंटरनेट का फ़ायदा मिल सकेगा।
पिछले महीने स्पेसएक्स ने स्टारलिंक मिनी लॉन्च किया था। स्टारलिंक मिनी आकार में आपके बैकपैक जितना बड़ा है, यानी आप इसे कहीं भी ले जा सकते हैं और सुपर फ़ास्ट इंटरनेट यूज कर सकते हैं।
स्टारलिंक मिनी के आने के बाद आपको किसी मोबाइल नेटवर्क पर निर्भर रहने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। इसकी मदद से आप अपने डिवाइस को तुरंत हाई-स्पीड इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते हैं।
स्पेसएक्स के स्टारलिंक इंजीनियरिंग VP माइकल निकोल ने इस नए लॉन्च के बारे में X पर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्टारलिंक मिनी का प्रोडक्शन जल्द ही WiFi इंटीग्रेटेड के साथ शुरू होगा।
स्टारलिंक मिनी किट की कीमत US$ 599 (करीब 50,000 रुपये) है। स्टारलिंक मिनी किट को केवल मौजूदा ग्राहक ही खरीद सकते हैं, हालांकि इसके लिए अभी कोई अलग प्लान नहीं आया है।
यह पोर्टेबल सैटेलाइट इंटरनेट स्टैंडर्ड एंटीना डिश इंटरनेट से 100 डॉलर महंगा है। स्टारलिंक मिनी का वजन 1.13 KG है। साथ ही इसकी स्पीड 100 MBPS है, जो 23 MS की लेटेंसी के साथ आती है।