Utility News

अगर ट्रैफिक पुलिस काट दे गलत चालान तो तुरंत करें ये काम,बच जाएंगे पैसे

Image credits: FREEPIK

आजमाएं ये तरीके

अगर ट्रैफिक पुलिस नियमों का पालन करने के बावजूद चालान काट दे तो आप ये तरीके आजमा सकते हैं और आपको एक भी पैसा नहीं देना होगा।
 

Image credits: FREEPIK

ट्रैफिक रूल्स फॉलों न करने पर पुलिस करती है चालान

सड़कों पर वाहन चलाने के लिए आपको कुछ रूल्स का पालन करना होता है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बनाए गए रूल्स लागू कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की जाती है।
 

Image credits: FREEPIK

हर रूल के होते हैं अलग-अलग चालान

अगर कोई चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है तो ट्रैफिक पुलिस चालान काट देती है। अलग-अलग नियमों के लिए अलग-अलग तरह के चालान काटे जाते हैं।
 

Image credits: FREEPIK

गलत चालान होने पर न करें पेमेंट

लेकिन अक्सर देखा जाता है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करने के बाद भी ट्रैफिक पुलिस कई बार चालान काट देती है। ऐसी कोई परिस्थिति उत्पन्न होने पर चालान का पेमेंट न करें। 
 

Image credits: FREEPIK

गलत चालान पर ट्रैफिक पुलिस कर सकते हैं कंप्लेन

अगर ट्रैफिक पुलिस आपका गलत चालान काटती है तो आप उनके खिलाफ कंप्लेन कर सकते हैं। आप चालान को कोर्ट में चुनौती दे सकते हैं।

 

Image credits: FREEPIK

कोर्ट में कर सकते हैं गलत चालान काे चैलेंज

कोर्ट में जाकर जज के सामने पूरी घटना के बारे में अपनी दलील रखें। अगर आपकी दलील सही है तो कोर्ट आपका चालान रद्द कर देगा।
 

Image credits: FREEPIK

वेबसाइट पर भी जाकर कर सकते हैं कंप्लेन

इसके अलावा आप सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ऑफिसियल ट्रैफिक वेबसाइट echallan.parivahan.gov.in/gsticket/ पर जाकर भी कंप्लेन रजिस्टर्ड करा सकते हैं।
 

Image credits: FREEPIK

Email पर भेज सकते हैं अपनी शिकायत

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की Email ID- info@delhitrafficpolice.nic.in पर जाकर भी अपनी कंप्लेन रजिस्टर्ड करा सकते हैं।

 

Image credits: FREEPIK

इन नंबरों पर दर्ज करा सकते हैं अपनी शिकायत

आप दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 11-2584-4444, 1095 पर भी कॉल करके अपनी कंप्लेन कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर रिटेन में कंप्लेन कर सकते हैं। 

 

Image credits: FREEPIK

इन 5 सरकारी स्कीम का लाभ उठा सकते हैं आप, शर्त सिर्फ इतनी

बिना इजाजत पोस्ट करते हैं फोटो तो अब जेल संग लगेगा लाखों का जुर्माना

निकल जाएगी ट्रेन की TTE की हेकड़ी,बदसलूकी करने पर यहां दर्ज करे शिकायत

कोई कर रहा लगातार पीछा तो यहां करें कंप्लेंट, जानें प्रोसेस