// Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls // Temp comment this bcz its will help stop page_view double calls

Utility News

Jio के इस प्लान में पाएं महीनेभर अनलिमिटेड डेटा-कालिंग,जानें कितने का?

Image credits: FREEPIK

कमाल का है Jio का ये डेटा प्लान

अगर बिना किसी प्रतिबंध के डेटा इस्तेमाल करने के लिए आप ऐसे प्लान की तलाश में हैं, जिसमें कम पैसे खर्च करके डेटा इस्तेमाल करने की कोई लिमिट न हो, तो Jio का यह प्लान आपके लिए बना है।

Image credits: FREEPIK

कोई डेली डेटा लिमिट नहीं

इस प्लान के साथ कोई डेली डेटा लिमिट नहीं है, यानी आप अनलिमिटेड इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें कॉलिंग और SMS जैसे कई दूसरे फायदे भी हैं। आइए इस प्लान के बारे में जानते हैं।

 

Image credits: FREEPIK

Jio का अनलिमिटेड डेटा प्लान

Jio के 296 रुपए के इस प्लान की वैलिडिटी 30 दिनों की है। इसमें कोई डेली लिमिट नहीं है। पूरी वैलिडिटी के दौरान यूजर्स को 25GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
 

Image credits: FREEPIK

यूजर्स को मिलता है अनलिमिटेड 5G डेटा

हर दिन 100 SMS मिलेंगे। JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का एक्सेस भी दिया जाएगा। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा दी जाएगी।
 

Image credits: FREEPIK

Airtel का भी कुछ ऐसा ही प्लान

दूसरी तरफ अगर आप Airtel यूजर हैं तो एयरटेल भी आपको इसी कीमत में बिना लिमिट वाला डेटा प्लान ऑफर करता है। यहां जानें एयरटेल के प्लान के बारे में।
 

Image credits: FREEPIK

Airtel 296 रुपये वाला प्लान

Airtel 296 प्रीपेड प्लान एंट्री-लेवल डेटा प्लान है, जिसमें डेली लिमिट नहीं है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड लोकल, STD और रोमिंग कॉल, परडे 100 SMS और 25GB डेटा मिलता है।

Image credits: FREEPIK

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद लगेगा चार्ज

डेटा लिमिट खत्म होने के बाद 50p/MB का चार्ज लगेगा, जिसकी वैलिडिटी 30 दिनों की होगी। थैंक्स रिवॉर्ड्स के तहत Airtel यूजर्स को 5G डेटा मिलता है।

Image credits: FREEPIK

मिलते हैं ये सब्सक्रिप्शन फ्री

वे 3 महीने के लिए अपोलो 24 बाय 7 सर्किल सब्सक्रिप्शन, फ्री हेलोट्यून्स और बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के विंक म्यूजिक का एक्सेस पा सकते हैं।

 

Image credits: FREEPIK
Find Next One