एक बार सांसद बनकर हो जाइए बेफिक्र,आजीवन मिलेंगी पेंशन समेत ये सुविधाएं
Hindi

एक बार सांसद बनकर हो जाइए बेफिक्र,आजीवन मिलेंगी पेंशन समेत ये सुविधाएं

 

 

अलग-अलग कारणों से इस बार कई लोग बने पूर्व सांसद
Hindi

अलग-अलग कारणों से इस बार कई लोग बने पूर्व सांसद

देश की 18वीं लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार कई सांसदों का पहले तो टिकट गया, जिनको मिला भी, उनमें से कई चुनाव हार गए। जिसकी वजह से अब वह पेंशन के हकदार बन गए।

Image credits: Twitter
1 भी दिन का संसद सदस्य बनने पर मिलने लगती हैं पेंशन
Hindi

1 भी दिन का संसद सदस्य बनने पर मिलने लगती हैं पेंशन

 

सरकारी कर्मचारियों की पेंशन खत्म करने वाली देश की संसद का अगर कोई एक भी दिन का मेंबर बनने पर पेंशन का हकदार बन जाता है। आईए जानते हैं पूर्व सांसदों के पेंशन के क्या हैं रूल?

Image credits: Twitter
सांसदों को मिलती है इतनी पेंशन
Hindi

सांसदों को मिलती है इतनी पेंशन

पार्लियामेंट मेंबर (लोकसभा-राज्यसभा दोनों) को वेतन, भत्ता और पेंशन अधिनियम-1954 के तहत पेंशन मिलती है। ये एमाउंट फिलहाल हर महीने 25 हजार रुपए बताई जा रही है।

 

Image credits: Twitter
Hindi

वरिष्ठ सांसदों को हर महीने ज्यादा मिलती है पेंशन

इसके अलावा यदि कोई MP 5 साल से अधिक समय तक सांसद रहता है यानि जैसे-जैसे कार्यकाल बढ़ता है, उसकी वरिष्ठता का सम्मान करते हुए हर साल 1500 रुपए महीने अलग से दिए जाते हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

पेंशन बढ़ाने की भी की जा चुकी है सिफारिश

यूपी CM योगी आदित्यनाथ जब सांसद थे, तो उनकी अगुवाई में बनी कमेटी ने सांसदों का पेंशन एमाउंट बढ़ा कर 35 हजार रुपए करने का प्रस्ताव दिया था। 

 

 

Image credits: Twitter
Hindi

न्यूनतम कार्यकाल की कोई सीमा तय नहीं

सांसदों की पेंशन के लिए किसी मिनिमम कार्यकाल की कोई टाइम लिमिट तय नहीं की गई है। मतलब कोई एक भी दिन के लिए सांसद बने उसे आजीवन पेंशन मिलती रहेगी। 

 

Image credits: Twitter
Hindi

फेमिली को भी मिलती है पेंशन

सांसदों की फेमिली को भी पेंशन मिलती है। किसी सांसद या पूर्व सांसद की मृत्यु होने पर उनके पति, पत्नी या आश्रित को आधी पेंशन मिलती रहेगी।

Image credits: Twitter
Hindi

विधायक-सांसद दोनों की पेंशन साथ मिलती

विधायक-सांसद दोनों के लिए अलग रूल हैं। मसलन कोई विधायक चुनाव जीतकर सांसद बन जाए तो उसे सांसद का वेतन तो मिलता ही है, विधायक की पेंशन भी मिलती रहती है।

 

 

Image credits: Twitter
Hindi

पूर्व होने पर सांसद-विधायक दोनों की मिलती है पेंशन

 

पूर्व सांसद-पूर्व विधायक के रूप में दोनों की पेंशन मिलती है। ऐसे ही कोई पूर्व सांसद या विधायक मंत्री बन जाता है तो उसे मंत्री पद की सेलरी के साथ ही सांसद-विधायक की पेंशन भी मिलेगी।

Image credits: Twitter
Hindi

ट्रेन में मुफ्त यात्रा की आजीवन सुविधा

पूर्व सांसद अपने एक सहयोगी के साथ किसी भी ट्रेन में सेकेंड AC में फ्री यात्रा कर सकता है। अगर पूर्व सांसद अकेले यात्रा करता है तो उसे फर्स्ट AC में ये फ्री सुविधा मिलेगी। 

Image credits: Twitter
Hindi

विधानसभा-विधान परिषद में भी पेंशन का है यही रूल

राज्य विधानसभाओं और विधान परिषद में भी पेंशन में भी यही रूल लागू होता है। कोई एक दिन के लिए विधायक चुना जाए या लंबे समय के लिए रहे, उसे पेंशन मिलनी ही मिलनी है।

 

Image credits: Twitter

इस बार चुने गए सांसदों को कितना मिलेगा वेतन, जानें पूरी डिटेल

पढ़ाई के साथ कमाई भी, मिलेंगे 8 हजार..बस कर लें ये 1 काम

धांसू है पोस्ट ऑफिस की ये योजना, 5 साल में निवेश कर पाएं बंपर ब्याज

कोई आपसे भी मांगता है रिश्वत, जानें कहां और कैसे करें शिकायत