Utility News
अगर आप भी कम वक्त के लिए पैसा इनवेस्ट करना चाहते हैं लेकन समझ नहीं आ रहा कि कहां निवेश करें तो जब आपके लिए पोस्ट ऑफिस की शानदार स्कीम लेकर आए हैं जिसमें तगड़ा ब्याज मिल रहा है।
Post Office TD में 5 साल तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें एकमुश्त पैसा लगाया जा सकता है। इसे पोस्ट ऑफिस एफडी के नाम से भी जानी जाती है। इमें इनकम टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।
Post Office TD के तहक 1 साल के टेन्योर में 6.9 फीसदी ब्याज मिलता है। वहीं दो साल के लिए 7.0%,तीन साल के लिए 7.1% और 5 साल के लिए 7.5 फीसदी ब्याज मिलता है।
Post Office TD के तहत तीन लोग एक साथ मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खुलवा सकते हैं। जहां 100 के गुणांक में 1000 से कम का काम इनवेस्ट कर सकते हैं। इसमें डिपॉजिट लिमिट की सीमा नहीं है।
वहीं अगर कोई 5 साल के लिए इस योजना के तहत डिपॉजिट करता है। उनसे आयरकर विभाग की धारा 80C के अनुसार 1.5 लाख रुपए सलाना छूट भी मिलती है।
अगर आप Post Office TD का लाभ उठाते हैं तो 6 महीने तक डिपॉजिट से कोई भी पैसा नहीं निकाल सकते हैं।
अगर आप हर दिन 2778 रुपए बचाकर एक साल बाद 10 लाख का एक साथ निवेश करते हैं तो 5 साल में 7.5 फीसदी की दर से 4,49,948 ब्याज मिलेगा। जो लगभग साढ़े चौहद लाख के करीब होगा।