पढ़ाई के साथ कमाई भी, मिलेंगे 8 हजार..बस कर लें ये 1 काम

Utility News

पढ़ाई के साथ कमाई भी, मिलेंगे 8 हजार..बस कर लें ये 1 काम

Image credits: Pinterest
<p>अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके छात्र हैं तो सरकार की ये योजना बेहद काम की है। जहां पर आप विकास कार्यों के अनुभव के साथ पैसे भी कमा सकते हैं।<br />
 </p>

छात्रों के लिए MP सरकार की योजना

अगर आप मध्य प्रदेश में रहते हैं और ग्रेजुएट-पोस्ट ग्रेजुएट कर चुके छात्र हैं तो सरकार की ये योजना बेहद काम की है। जहां पर आप विकास कार्यों के अनुभव के साथ पैसे भी कमा सकते हैं।
 

Image credits: Pinterest
<p>मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत लगभग 4695 युवाओं का चयन होगा जिन्होंने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो। स्कीम के तहत चयनित युवाओं को विकास कार्यों का अनुभव कराया जाएगा।<br />
 </p>

काम की है मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना

मुख्यमंत्री इंटर्नशिप योजना के तहत लगभग 4695 युवाओं का चयन होगा जिन्होंने ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो। स्कीम के तहत चयनित युवाओं को विकास कार्यों का अनुभव कराया जाएगा।
 

Image credits: Pinterest
<p>विकास कार्यों के गुण सिखाने के साथ सेलेक्ट हुए छात्रों को 8 हजार स्टाइपेंड दिया गया है। हर विकासखंड में 15 इंटरनर्स को नियुक्त किया जाएगा। 313 विकासखंडों में ये संख्या 4695 होगी।<br />
 </p>

चयनित युवाओं को मिलेगा स्टाइपेंड

विकास कार्यों के गुण सिखाने के साथ सेलेक्ट हुए छात्रों को 8 हजार स्टाइपेंड दिया गया है। हर विकासखंड में 15 इंटरनर्स को नियुक्त किया जाएगा। 313 विकासखंडों में ये संख्या 4695 होगी।
 

Image credits: Pinterest

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना प्रोसेस

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के लिए एप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। ऑनलाइन प्रोसेस के लिए आपको services.mp.gov.in पर जाना होगा।

Image credits: Pinterest

आवेदन के बाद जारी होगी मेरिट लिस्ट

ऑनलाइन आवेदन के बाद मैरिट लिस्ट जारी की जाती है। जिनका नाम सूची में होगा उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा,जो इसमें सफल हो गए,वह इंटर्नशिप के लिए क्वलाईफाई हो जाएंगे। 

Image credits: Pinterest

आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट

रिपोर्ट् के अनुसार, इंटर्नशिप की अवधि 6 महीने की होती है। वहीं आवेदन के लिए आधाक कार्ड, निवास-आयु प्रमाण पत्र, डिग्री,मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत पड़ सकती है।

Image credits: Pinterest

मध्य प्रदेश के स्थाई निवासी होना जरूरी

इस योजना का लाभ वही उठा सकते हैं जो एमपी के स्थाई निवासी है। वहीं आखिरी परीक्षा लगभघ 50 फीसदी नंबर से पास करना जरुरी है। वहीं इसके लिए उम्र सीमा है जो 18-29 साल के बीच में है। 
 

Image credits: Pinterest

धांसू है पोस्ट ऑफिस की ये योजना, 5 साल में निवेश कर पाएं बंपर ब्याज

कोई आपसे भी मांगता है रिश्वत, जानें कहां और कैसे करें शिकायत

UPSC सिविल सर्विसेज क्रैकर को सैलरी संंग क्या-क्या मिलती हैं सुविधाएं

ट्रेन में चोरी गया सामान अब मिलेगा मिनटों में, बस फॉलो करें ये Steps