Utility News
देश में 18वीं लोकसभा का गठन होने जा रहा है। इसके लिए चुनावी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और आदर्श आचार संहिता खत्म हो चुकी है। इस बार ढेर सारे सांसद बनकर संसद पहुंचे हैं।
आज 9 जून 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ लेने जा रहे हैं। इसके बाद देश में नई सरकार का कामकाज शुरू हो जाएगा।
चुनावी रिजल्ट के बाद लोगों के मन में ये सवाल अक्सर उठता है कि आखिर विधायक और सांसद को कितनी सेलरी मिलती है। आईए जानते हैं कि इस बार के सांसदों को कितनी सेलरी मिलेगी।
PRS इंडिया के डेटा के अनुसार सांसदों को 1 लाख रुपए वेतन मिलता है। ड्यूटी के दौरान प्रतिदिन 2 हजार रुपए एक्स्ट्रा एलाउंस मिलता है। रेलवे में आजीवन फ्री यात्रा की सुविधा मिलती है।
इनके अतिरिक्त हर महीने 70 हजार रुपये निर्वाचन क्षेत्र के लिए एलाउंस दिया जाता है, जबकि हर महीने 60 हजार रुपए कार्यालय खर्च के लिए दिए जाते हैं।
सासंदों को वेतन, निर्वाचन क्षेत्र और कार्यालय एलाउंस को मिलाकर हर महीने 2.30 लाख रुपए सरकार की तरफ से मिलते हैं।
प्रतिदिन 2 हजार रुपये ड्यूटी भत्ता अलग है। यह भी तय हो चुका है कि एक अप्रैल 2023 से सांसदों की सेलरी और डेली एलाउंस हर 5 साल बाद कॉस्ट इंफ्लेशन इंडेक्स के आधार पर बढ़ाया जाएगा।