महाकुंभ 2025 की मोनालिसा कौन? करती है क्या काम?
Hindi

महाकुंभ 2025 की मोनालिसा कौन? करती है क्या काम?

Hindi

महाकुंभ में उभरा नया चेहरा

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 की रौनक हर दिन बढ़ती जा रही है। साधु-संतों और भक्तों से भरे इस मेले में एक साधारण महिला ने अपनी खूबसूरती से सबका ध्यान खींच लिया है।

Image credits: Instagram/monalisa
Hindi

कौन है यह महिला?

यह महिला इंदौर की रहने वाली है। सांवली त्वचा, तीखे नैन-नक्श और रहस्यमयी आंखों के कारण "इंटरनेट सेंसेशन" बन गई है। सोशल मीडिया पर लोग इसे "महाकुंभ की मोनालिसा" कह रहे हैं।
 

Image credits: Instagram/monalisa
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल

पारंपरिक परिधान और न्यूनतम मेकअप में महिला की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं। कई यूजर्स ने उसकी तुलना विश्व प्रसिद्ध मोनालिसा से की है।

Image credits: Instagram/monalisa
Hindi

महाकुंभ में क्या कर रही है यह महिला?

महिला महाकुंभ में माला बेचकर अपने परिवार के लिए आय जुटा रही है।  उसने खुद बताया कि वह परिवार का सहारा बनने के लिए यहां आई है।

Image credits: Instagram/monalisa
Hindi

इन महिलाओं को कहा जा रहा "महाकुंभ की नई सुंदरता"

महाकुंभ में हर्षा रिछारिया की तरह, मोनालिसा भी अपनी खूबसूरत आंखों और ट्रेडिशनल लुक के लिए वायरल हो रही है। दोनों की आंखों की तुलना कर लोग इसे "महाकुंभ की नई सुंदरता" कह रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

महाकुंभ का आकर्षण बनी मोनालिसा

मोनालिसा की सादगी और सुंदरता महाकुंभ 2025 में चर्चा का विषय बन गई है। वह न केवल माला बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमा रही है, बल्कि अपनी आभा से इस पवित्र मेले में एक नई चमक बिखेर रही है।
 

Image credits: Instagram/monalisa

महाकुंभ 2025 में वायरल 'सबसे सुंदर साध्वी' का बड़ा फैसला, कौन है ये?

बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए पैसा बचाएं, जानें इस स्कीम के फायदे

पासपोर्ट रिन्यूअल के नियम: कब और कैसे शुरू करें प्रॉसेस?

UPI लाइट का बैलेंस खत्म? ऑटो टॉप-अप से ऐसे तुरंत करें रिचार्ज