Utility News
भारत सरकार की पीएम किसान सम्मान निधि योजना साल 2019 में शुरू की गई थी। उसके तहत किसानों को 6000 रुपये सालाना मिलते हैं।
किसानों को चार-चार महीनों के अंतराल पर 2000-2000 रुपये दिए जाते हैं। तीन किस्तों में 6000 रुपये उनके बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को मिल रहा है।
अब किसानों को सुकून पहुंचाने वाली एक अच्छी खबर आ रही है। जिसके मुताबिक पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि बढ़ाई जा सकती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को मिलने वाली धनराशि अब 6000 से बढ़कर 8000 रुपये हो सकती है। उच्च स्तर पर इस मामले में विचार किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले बजट में यह फैसला हो सकता है। जिसमें 20 हजार करोड़ रुपये अतिरिक्त खर्च होंगे।
काफी समय से पीएम किसान सम्मान निधि की धनराशि बढ़ाकर 8000 रुपये करने की मांग भी चल रही थी। सरकार का निर्णय आगामी बजट में साफ हो पाएगा।
देश भर के किसानों को पीएम किसान योजना से 6000 रुपये मिल रहे हैं। पर राजस्थान के किसानों को 8000 रुपये महीने मिल रहे हैं।
राजस्थान सरकार, अन्नदाता उत्थान संकल्प योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये अतिरिक्त दे रही है। यदि पीएम किसान योजना में 8000 रुपये मिलते हैं तो राजस्थान किसानों को 10 हजार मिलेंगे।