Utility News

1 जुलाई से बदल जाएंगे SIM कार्ड पोर्टिंग रूल, TRAI ने जारी किया आदेश

Image credits: FREEPIK

अब नया सिम कार्ड लेने के लिए करना होगा इंतजार

अगर आपका सिम कार्ड चोरी हो जाता है या खराब हो जाता है, तो अब आपको नया सिम लेने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा। 

Image credits: FREEPIK

पहले तुरंत मिल जाता था सिम कार्ड

पहले अगर आपका सिम कार्ड चोरी हो जाता था या खराब हो जाता था, तो आपको स्टोर से तुरंत सिम कार्ड मिल जाता था। लेकिन अब इस स्थिति में इसके लॉक होने की अवधि बढ़ा दी गई है।

Image credits: FREEPIK

अब यूजर्स को सिम कार्ड के लिए करना होगा इतना इंतजार

अब यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा। इसके बाद ही नया सिम कार्ड मिलेगा। जिन लोगों ने हाल ही में अपना सिम कार्ड स्वैप किया है, वे अपना मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं करा पाएंगे।

Image credits: FREEPIK

MNP नियम में बदलाव की वजह से करना पड़ेगा वेट

ग्राहक 7 दिन बाद ऐसा कर पाएंगे। यानी MNP नियम में बदलाव के बाद आपको अगले 7 दिन बाद ही नया सिम कार्ड मिलेगा।

 

Image credits: FREEPIK

TRAI ने बदले मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रूल

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) रूल्स में बदलाव करने जा रहा है। ये रूल SIM स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए लागू किया जा रहा है।
 

Image credits: FREEPIK

01 जुलाई से लागू होंगे नए रूल

TRAI ने टेलीकम्यूनिकेशन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रेगुलेशन 2023 का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इसे दूरसंचार विभाग की सलाह पर 01 जुलाई से लागू करने का निर्णय लिया गया है। 
 

Image credits: FREEPIK

TRAI ने 15 मार्च 2024 को ही जारी कर दिया था नोटिफिकेशन

दरअसल TRAI ने 15 मार्च 2024 को नए नियम जारी किए थे। ये नए रूल 1 जुलाई 2024 से पूरे देश में लागू हो जाएंगे। TRAI ने कहा है कि इससे फ्रॉड पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

Image credits: FREEPIK

क्यों लिया गया फैसला?

कई मामलों में यह बात सामने आई थी कि सिम कार्ड चोरी होने के बाद उस नंबर को दूसरे सिम कार्ड पर एक्टिवेट कर दिया जाता था। इसके बाद घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।

 

Image credits: FREEPIK

इन कंपनियों के मोबाइल यूजर्स हो जाएं एलर्ट

अब इस तरह की ऑनलाइन ठगी रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है। इस बारे में ट्राई ने मार्च में एक नोटिफिकेशन जारी किया था। अब Airtel, VI, Jio यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है।

Image credits: FREEPIK

बच के!अब फास्टैग के जरिए कटेगा चालान,1 जुलाई से स्मार्ट ट्रैफिक सिस्टम

जानें किस राज्य में 2 रुपए और महंगा हुआ दूध, क्या हैं ताजा रेट

1 जुलाई से बदलने जा रहे अरेस्टिंग से कस्टडी तक के रूल, जानें क्या-क्या

ट्रेन में यात्रा के दौरान TTE मांगे पैसे,तो कहां और कैसे करें कंप्लेन?