Utility News
अगर आपका सिम कार्ड चोरी हो जाता है या खराब हो जाता है, तो अब आपको नया सिम लेने के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा।
पहले अगर आपका सिम कार्ड चोरी हो जाता था या खराब हो जाता था, तो आपको स्टोर से तुरंत सिम कार्ड मिल जाता था। लेकिन अब इस स्थिति में इसके लॉक होने की अवधि बढ़ा दी गई है।
अब यूजर्स को 7 दिन तक इंतजार करना होगा। इसके बाद ही नया सिम कार्ड मिलेगा। जिन लोगों ने हाल ही में अपना सिम कार्ड स्वैप किया है, वे अपना मोबाइल नंबर पोर्ट नहीं करा पाएंगे।
ग्राहक 7 दिन बाद ऐसा कर पाएंगे। यानी MNP नियम में बदलाव के बाद आपको अगले 7 दिन बाद ही नया सिम कार्ड मिलेगा।
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (MNP) रूल्स में बदलाव करने जा रहा है। ये रूल SIM स्वैप फ्रॉड से बचने के लिए लागू किया जा रहा है।
TRAI ने टेलीकम्यूनिकेशन मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी रेगुलेशन 2023 का ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इसे दूरसंचार विभाग की सलाह पर 01 जुलाई से लागू करने का निर्णय लिया गया है।
दरअसल TRAI ने 15 मार्च 2024 को नए नियम जारी किए थे। ये नए रूल 1 जुलाई 2024 से पूरे देश में लागू हो जाएंगे। TRAI ने कहा है कि इससे फ्रॉड पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
कई मामलों में यह बात सामने आई थी कि सिम कार्ड चोरी होने के बाद उस नंबर को दूसरे सिम कार्ड पर एक्टिवेट कर दिया जाता था। इसके बाद घटनाओं को अंजाम दिया जाता था।
अब इस तरह की ऑनलाइन ठगी रोकने के लिए ये फैसला लिया गया है। इस बारे में ट्राई ने मार्च में एक नोटिफिकेशन जारी किया था। अब Airtel, VI, Jio यूजर्स को सतर्क रहने की जरूरत है।