Utility News

एटीएम कार्ड हो जाए ब्लॉक तो कैसे करें चालू, फॉलो करें ये 4 स्टेप

Image credits: FREEPIK

इन आसान तरीकों से अनब्लॉक होगा एटीएम कॉर्ड

यदि आपका एटीएम कॉर्ड ब्लॉक हो गया है तो घबड़ाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसे आसान तरीके बता रहे हैं, जिससे आपका कॉर्ड अनब्लॉक हो जाएगा।

Image credits: FREEPIK

इन जरूरी बातों का रखें ध्यान

देश के करीबन सभी बैंक एटीएम सुविधा उपलब्ध कराते हैं। एटीएम इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना होता है।

Image credits: FREEPIK

3 बार गलत पिन डालने पर भी कॉर्ड हो जाता है ब्लॉक

एटीएम कार्ड यूज करते समय 3 बार लगातार गलत पिन डालने पर भी एटीएम कॉर्ड 24 घंटे के लिए ब्लॉक हो जाता है। अपना एटीएम अनब्‍लॉक कराने के लिए इन टिप्‍स को फॉलो करें।

Image credits: FREEPIK

बैंक के कस्टमर केयर अधिकारी को करें कॉल

एटीएम कॉर्ड को अनब्लॉक करने के लिए संबंधित बैंक के कस्टमर केयर के अधिकारी को कॉल कर पूरी स्थिति के बारे में बताना होता है।

Image credits: FREEPIK

जरूरी जानकारी देकर कॉर्ड कराएं अनब्लॉक

बैंक का कस्टमर केयर अधिकारी आपसे कुछ जरूरी जानकारी भी मांग सकता है। वह सही होने के बाद आपका कॉर्ड अनब्लॉक किया जाता है।

Image credits: FREEPIK

संबंधित बैंक के ब्रांच से भी करा सकते हैं कॉर्ड अनब्लॉक

कभी-कभी सुरक्षा कारणों से भी कस्टमर केयर अधिकारी द्वारा आपका एटीएम कॉर्ड अनब्लॉक नहीं किया जाता है। तब आपको अपने बैंक के ब्रांच पर जाना होता है।

Image credits: FREEPIK

फॉर्म के साथ आईडी और एड्रेस प्रूफ करना होता है जमा

बैंक के ब्रांच पर आपको एक फॉर्म भरना होता है। साथ में अपनी आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ से जुड़े दस्तावेज जमा करने होते हैं। फिर आपका कॉर्ड अनब्लॉक किया जाता है।

Image credits: FREEPIK
Find Next One