इस शहर से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस हुई बंद, जानें वजह
Hindi

इस शहर से अयोध्या के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस हुई बंद, जानें वजह

दो महीने पहले शुरू हुई थी डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस
Hindi

दो महीने पहले शुरू हुई थी डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस

भगवान राम जन्मस्थली अयोध्या के लिए देश के इस शहर से शुरू हुई डायरेक्ट उड़ान सर्विस वाली फ्लाइट बंद करने का ऐलान कर दिया गया है। 

Image credits: TWITTER
एयरलाइन ने बताई चौंकाने वाली वजह
Hindi

एयरलाइन ने बताई चौंकाने वाली वजह

एयरलाइन ने इसके पीछे जो वजह बताई है, वाे और चौंकाने वाली है। खैर अब देश के इस सबसे चर्चित शहर के रामभक्तों को अयोध्या जाने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

 

Image credits: TWITTER
स्पाइसजेट ने कहा डिमांड की कमी पर बंद हुई सर्विस
Hindi

स्पाइसजेट ने कहा डिमांड की कमी पर बंद हुई सर्विस

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट (SpiceJet ) ने पर्याप्त डिमांड की कमी का हवाला देते हुए 2 महीने के भीतर ही हैदराबाद से अयोध्या के लिए अपनी सीधी उड़ान सेवा बंद कर दी है।

 

Image credits: TWITTER
Hindi

अप्रैल में शुरू हुई थी हैदराबाद-अयोध्या डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस

स्पाइसजेट(SpiceJet ) ने इसी साल अप्रैल 2024 की शुरुआत में हैदराबाद-अयोध्या मार्ग पर सप्ताह में तीन बार सीधी उड़ान सेवा ( direct flight service) शुरू की थी।
 

Image credits: TWITTER
Hindi

01 जून से ही बंद कर दी गई सर्विस

GMR ग्रुप द्वारा संचालित हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक सूत्र के अनुसार स्पाइसजेट ने 1 जून से हैदराबाद से अयोध्या के लिए अपनी सीधी उड़ान सेवा बंद कर दी है।
 

Image credits: TWITTER
Hindi

सप्ताह में इतने दिन चलती थी फ्लाइट सर्विस

स्पाइसजेट एयरलाइन तेलंगाना की राजधानी से अयोध्या के लिए सप्ताह में तीन बार ये फ्लाइट सर्विस आपरेट कर रही थी।

Image credits: TWITTER
Hindi

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताई ये वजह

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने बताया कि फ्लाइट शेड्यूल्ड पूरी तरह से कामर्सियल कंसिडरेशन और डिमांड से प्रेरित है। हालांकि, हम अभी भी अयोध्या से चेन्नई के लिए सर्विस ऑपरेट कर रहे हैं।

Image credits: TWITTER
Hindi

राम मंदिर के मद्देनजर शुरू की गई थी सेवा

अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण के बाद यात्रियों की भीड़ की संभावना को देखते हुए ये फ्लाईट सर्विस शुरू की गई थीं।

 

Image credits: TWITTER
Hindi

21 जनवरी को स्पाईसजेट ने चलाई थी स्पेशल फ्लाईट

स्पाइसजेट ने राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए 21 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या के लिए स्पेशल फ्लाईट भी आपरेट की थी।

 

Image credits: TWITTER

400 दिन में हो जाएंगे मालामाल, तुरंत उठाएं SBI की इस FD का लाभ

गर्मी के दिनों में नहीं लगेगी आग, बस रखें इन 8 बातों का ध्यान

अब ATM से पैसा निकालने पर देना होगा ज्यादा चार्ज, जानें कितना?

78 हजार सब्सिडी, 30 हजार की बिजली बचत,ऐसी है पीएम सूर्य घर फ्री योजना