Utility News

कैसे फ्री में अपडेट कराएं आधार कार्ड? इस तारीख तक...वरना लगेगा पैसा

Image credits: Social Media X

क्या है मुफ्त अपडेट की तारीख?

आधार कार्ड फ्री अपडेट की सुविधा आपको सिर्फ 14 सितंबर तक ही मिलेगी। उसके बाद आधार अपडेट कराने के लिए पैसे देने होंगे।

Image credits: Social Media X

क्यों जरूरी है आधार कार्ड अपडेट होना?

यदि आपके घर का पता बदल गया है या फिर आपके आधार में कुछ गलत डेटा दर्ज हो गया है तो उसके बदलाव के लिए आधार कार्ड अपडेट कराना आवश्यक है।

Image credits: Social Media X

कैसे करें फ्री अपडेट?

14 सितंबर तक अपने आधार को ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं और ​फीस देने से बच सकते हैं।

Image credits: Social Media X

फ्री डेट गुजरने की बाद कितनी लगेगी फीस?

14 सितंबर के बाद आधार कार्ड अपडेट करने पर ₹50 शुल्क लगेगा।

Image credits: Social Media X

जरूरी दस्तावेज क्या लगेंगे?

आधार कार्ड अपडेट के लिए आवश्यक दस्तावेज़ और जानकारी तैयार रखें। उनमें ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी शामिल है।

Image credits: Social Media X

यहां से पाएं अधिक जानकारी

अधिक जानकारी के लिए UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और अपडेट सहित अन्य चीजों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करें।  

Image credits: Getty
Find Next One