सरकारी स्की‌म्स:10 साल में कैसे पाएं 8 लाख रुपये? जानें निवेश का तरीका
Hindi

सरकारी स्की‌म्स:10 साल में कैसे पाएं 8 लाख रुपये? जानें निवेश का तरीका

इस स्कीम में मिलता है गारंटी रिटर्न
Hindi

इस स्कीम में मिलता है गारंटी रिटर्न

अगर आप कहीं सुरक्षित तरीके से पैसा लगाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा योजना (Recurring Deposit Scheme) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।

Image credits: iSTOCK
कैसे पा सकते हैं 10 साल में 8 लाख रुपये का रिटर्न?
Hindi

कैसे पा सकते हैं 10 साल में 8 लाख रुपये का रिटर्न?

जानें पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा योजना में निवेश करके कैसे आप 10 साल में 8 लाख रुपये का रिटर्न पा सकते हैं। इस योजना के फायदे, ब्याज दर और निवेश की जानकारी प्राप्त करें।


 

Image credits: iSTOCK
Post Office की RD स्कीम के क्या हैं फायदे?
Hindi

Post Office की RD स्कीम के क्या हैं फायदे?

Post Office की RD स्कीम में निवेश करके10 साल में 8 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। जानें इन्वेस्ट प्रॉसेस, ब्याज दरें और कैसे इस सुरक्षित योजना से बेहतर रिटर्न प्राप्त करें।
 

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

RD योजना  में निवेश करें

पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और इसमें मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होता है।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

कितने परसेंट मिलता है ब्याज?

जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार 10 साल तक बढ़ा सकते हैं। इस योजना पर 6.7% की ब्याज दर मिलती है, जो आपको सुरक्षित और निश्चित रिटर्न प्रदान करती है।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

इस स्कीम में आप ले सकते हैं लोन भी

इसके अलावा अगर आप लगातार 12 किस्तें जमा करते हैं, तो आपको इस एकाउंट पर लोन लेने की भी सुविधा मिलती है। आप अपने एकाउंट में जमा एमाउंट का 50% तक लोन एक साल बाद ले सकते हैं।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

10 साल में 8 लाख रुपये कैसे पाएं

अगर पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा योजना  (Recurring Deposit Scheme) में हर महीने 5,000 रुपये निवेश करते हैं, तो 5 साल में कुल निवेश 3 लाख रुपये होगा।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

5,000 के इन्वेस्टमेंट पर कितना मिलेगा रिटर्न?

इस पर 6.7% की ब्याज दर के अनुसार आपको 56,830 रुपये का ब्याज मिलेगा, जिससे आपका कुल फंड 3,56,830 रुपये हो जाएगा।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं इन्वेस्टमेंट प्लान

अब अगर आप इस एकाउंट को और 5 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि 6,00,000 रुपये हो जाएगी।

 

Image credits: iSTOCK
Hindi

ऐसे मिलेंगे 10 साल में 8 लाख रुपए

इसके साथ ही इस जमा पर 6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज राशि 2,54,272 रुपये होगी। इस प्रकार, 10 साल की अवधि में आपका कुल जमा फंड 8,54,272 रुपये हो जाएगा।
 

Image credits: iSTOCK
Hindi

पोस्ट ऑफिस आवर्ती जमा योजना में खाता कैसे खोलें

आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर RD एकाउंट खोल सकते हैं। इस एकाउंट को नाबालिग के नाम पर भी खोल सकते हैं, जिसमें माता-पिता को डाक्यूमेंट के साथ अपना नाम देना जरूरी होता है।

Image credits: iSTOCK

ये 10 बेहतरीन टिप्स बदल देंगे आपके ऑफिस का माहौल, मिलेगी सक्सेज

विदेश यात्रा के लिए चाहिए पासपोर्ट? जानें कैसे बनवाएं तत्काल पासपोर्ट

सिर्फ़ एक फ़ॉर्म से अपना रिटायरमेंट बनाएं आसान, जानें क्या है 'भविष्य'

बैंक खाता नहीं? फिर भी UPI से कर सकते हैं पेमेंट, जानिए कैसे