Utility News
अगर आप कहीं सुरक्षित तरीके से पैसा लगाना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा योजना (Recurring Deposit Scheme) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है।
जानें पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा योजना में निवेश करके कैसे आप 10 साल में 8 लाख रुपये का रिटर्न पा सकते हैं। इस योजना के फायदे, ब्याज दर और निवेश की जानकारी प्राप्त करें।
Post Office की RD स्कीम में निवेश करके10 साल में 8 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। जानें इन्वेस्ट प्रॉसेस, ब्याज दरें और कैसे इस सुरक्षित योजना से बेहतर रिटर्न प्राप्त करें।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में आप 100 रुपये से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं और इसमें मैक्सिमम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इस योजना का मैच्योरिटी पीरियड 5 साल होता है।
जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार 10 साल तक बढ़ा सकते हैं। इस योजना पर 6.7% की ब्याज दर मिलती है, जो आपको सुरक्षित और निश्चित रिटर्न प्रदान करती है।
इसके अलावा अगर आप लगातार 12 किस्तें जमा करते हैं, तो आपको इस एकाउंट पर लोन लेने की भी सुविधा मिलती है। आप अपने एकाउंट में जमा एमाउंट का 50% तक लोन एक साल बाद ले सकते हैं।
अगर पोस्ट ऑफिस की आवर्ती जमा योजना (Recurring Deposit Scheme) में हर महीने 5,000 रुपये निवेश करते हैं, तो 5 साल में कुल निवेश 3 लाख रुपये होगा।
इस पर 6.7% की ब्याज दर के अनुसार आपको 56,830 रुपये का ब्याज मिलेगा, जिससे आपका कुल फंड 3,56,830 रुपये हो जाएगा।
अब अगर आप इस एकाउंट को और 5 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो 10 साल में आपके द्वारा जमा की गई राशि 6,00,000 रुपये हो जाएगी।
इसके साथ ही इस जमा पर 6.7 प्रतिशत की दर से ब्याज राशि 2,54,272 रुपये होगी। इस प्रकार, 10 साल की अवधि में आपका कुल जमा फंड 8,54,272 रुपये हो जाएगा।
आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर RD एकाउंट खोल सकते हैं। इस एकाउंट को नाबालिग के नाम पर भी खोल सकते हैं, जिसमें माता-पिता को डाक्यूमेंट के साथ अपना नाम देना जरूरी होता है।