Utility News
सेंट्रल गर्वनमेंट ने अपने कर्मचारियों के रिटायरमेंट प्रॉसेस को और अधिक सरल और तेज़ बनाने के लिए एक नया, सुव्यवस्थित पेंशन एप्लीकेशन फॉर्म 'भविष्य' लॉन्च किया है।
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस नए फॉर्म 'भविष्य' को तैयार करने का उद्देश्य 9 अलग-अलग फॉर्म्स को एक ही फॉर्म 6A में समाहित करना है।
जिससे पेंशन अप्लाई प्रॉसेस सरल हो जाता है। दिसंबर 2024 से रिटायर होने वाले सभी केंद्रीय कर्मचारी 'भविष्य' और E-HRMS पोर्टल के माध्यम से इस फॉर्म को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे।
'भविष्य' फॉर्म और E-HRMS पोर्टल को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि यह कर्मचारियों को रिटायरमेंट के दिन ही सभी बकाया और पेंशन पेमेंट ऑर्डर (PPO) प्राप्त करने में मदद करेगा।
जिससे उनकी सर्विस से रिटायरमेंट तक का सफर एकदम सरल होगा। ये नया सिस्टम पेंशन एक्सेप्टेंस और पेमेंट को ऑनलाइन ट्रैक करने का ऑप्शन भी देती है, जिससे पूरा प्रॉसेस पेपरलेस हो जाता है।
इसके अतिरिक्त ePPO को डाउनलोड करने की सुविधा भी शामिल है, जिससे रिटायर कर्मचारियों को अपने डाक्यूमेंट को प्रबंधित करने में भी आसानी होगी।
'भविष्य' फॉर्म और पेंशन प्रॉसेस में किए गए बदलाव पेंशन प्रबंधन के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी कदम साबित होंगे। जिससे नागरिकों और सेवानिवृत्त लोगों के अनुभव में सुधार होगा।
इस प्रॉसेस का पूर्ण डिजिटलीकरण करते हुए कर्मचारियों के लिए एक ही बार साइन-ऑन कर पेंशन एप्लीकेशन जमा करने के प्रॉसेस को आसान बनाया गया है।
सरकार का यह कदम पेपरलेस पेंशन सिस्टम् की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो कि पेंशन अप्लाई और पेमेंट प्रॉसेस को और भी अधिक कुशल और पारदर्शी बनाएगा।
नए 'भविष्य' फॉर्म और E-HRMS पोर्टल के माध्यम से रिटायर कर्मचारी अपने पेंशन से संबंधित सभी जानकारी और डाक्यूमेंट को आसानी से ट्रैक और प्रबंधित कर सकेंगे।