इस देश में जमीन से लेकर बिजली-पानी तक फ्री, पर नहीं कर सकते ये काम
Hindi

इस देश में जमीन से लेकर बिजली-पानी तक फ्री, पर नहीं कर सकते ये काम

जानें भूटान की अनोखी शर्त
Hindi

जानें भूटान की अनोखी शर्त

भारत का पड़ोसी देश भूटान, जहां ना कोई बेघर है, ना कोई भूखा। मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, और शिक्षा मिलती है। जानें इस स्वर्ग जैसे देश की अनोखी शर्त।
 

Image credits: our own
भूखा और बेघर कोई नहीं
Hindi

भूखा और बेघर कोई नहीं

भूटान में हर किसी के पास घर है। अगर किसी के पास नहीं हो, तो राजा मुफ्त में जमीन देते हैं।

Image credits: pexels
फ्री बिजली और इलाज
Hindi

फ्री बिजली और इलाज

भूटान के ग्रामीण इलाकों में सीमित घरेलू बिजली मुफ्त दी जाती है। इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में कोई पैसा नहीं लगता।

Image credits: Pixabay
Hindi

शिक्षा पूरी तरह फ्री

भूटान में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई मुफ्त है। कुछ मामलों में सरकार विदेश में पढ़ाई का खर्च भी उठाती है।

Image credits: Social Media
Hindi

प्लास्टिक और तंबाकू पर बैन

भूटान का 60% हिस्सा जंगलों से घिरा है। प्लास्टिक और तंबाकू पर पूरी तरह से बैन है।

Image credits: Social Media
Hindi

संस्कृति और पहनावा

भूटानी लोग पारंपरिक कपड़े पहनते हैं। रंग-बिरंगे दुपट्टे से उनकी सामाजिक स्थिति का पता चलता है।

Image credits: Social Media
Hindi

महिलाओं का सम्मान

भूटान में संपत्ति और जमीन सबसे बड़ी बेटी को मिलती है। यहां महिलाएं समाज में ऊंचा स्थान रखती हैं।

Image credits: stockphoto
Hindi

क्या है शर्त?

भूटान में किसी भी नागरिक को विदेशी से शादी करने की इजाजत नहीं है। यह नियम यहां की परंपरा को बचाने के लिए बनाया गया है।

Image credits: stockphoto
Hindi

खुशी का देश

भूटान अपनी "सकल राष्ट्रीय खुशी" (Gross National Happiness) नीति के लिए मशहूर है। यहां खुशी को ही असली समृद्धि माना जाता है।

Image credits: Social Media

Premanand Maharaj:'लोग क्या कहेंगे?' का डर कैसे खत्म करें? 

महाकुंभ 2025: हाईटेक सुविधाओं से सजा, एप और गूगल असिस्टेंट करेंगे मदद

पीएफ क्लेम हुआ आसान: आधार अनिवार्यता खत्म, जानिए EPFO का नया नियम

परमशांति चाहिए? गुरु प्रेमानंद महाराज ने बताया सरल उपाय