

भारत का पड़ोसी देश भूटान, जहां ना कोई बेघर है, ना कोई भूखा। मुफ्त जमीन, बिजली, पानी, और शिक्षा मिलती है। जानें इस स्वर्ग जैसे देश की अनोखी शर्त।

भूटान में हर किसी के पास घर है। अगर किसी के पास नहीं हो, तो राजा मुफ्त में जमीन देते हैं।

भूटान के ग्रामीण इलाकों में सीमित घरेलू बिजली मुफ्त दी जाती है। इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों में कोई पैसा नहीं लगता।
भूटान में प्राथमिक से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक की पढ़ाई मुफ्त है। कुछ मामलों में सरकार विदेश में पढ़ाई का खर्च भी उठाती है।
भूटान का 60% हिस्सा जंगलों से घिरा है। प्लास्टिक और तंबाकू पर पूरी तरह से बैन है।
भूटानी लोग पारंपरिक कपड़े पहनते हैं। रंग-बिरंगे दुपट्टे से उनकी सामाजिक स्थिति का पता चलता है।
भूटान में संपत्ति और जमीन सबसे बड़ी बेटी को मिलती है। यहां महिलाएं समाज में ऊंचा स्थान रखती हैं।
भूटान में किसी भी नागरिक को विदेशी से शादी करने की इजाजत नहीं है। यह नियम यहां की परंपरा को बचाने के लिए बनाया गया है।
भूटान अपनी "सकल राष्ट्रीय खुशी" (Gross National Happiness) नीति के लिए मशहूर है। यहां खुशी को ही असली समृद्धि माना जाता है।