Utility News
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) कोर्स फ्री में करने का शानदार मौका है। इसके लिए अप्लाई प्रॉसेस शुरू है।
यह 5 दिवसीय ऑनलाइन कोर्स छात्रों को AI और ML की बुनियादी बातों से लैस करने के उद्देश्य से शॉर्ट टर्म कोर्स है, जो 19 अगस्त से शुरू होकर 23 अगस्त 2024 तक चलेगा।
यह कोर्स खास तौर पर उन प्रोफेशनल्स के लिए डिजाईन गया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML) और डीप लर्निंग (DL) से खुद को एक्सपर्ट बनाना चाहते हैं।
यह सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस, डेटा एनालिटिक्स, जियोइन्फॉर्मेटिक्स और जियोमैटिक्स जैसे क्षेत्रों के छात्रों और रिसर्चस के लिए भी बहुत रिलवेंट है।
खास बात यह है कि इस कोर्स के लिए कोई फीस नहीं है, लेकिन सीटें सीमित हैं। इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर स्वीकार किए जाते हैं।
इसका सलेबस AI, ML और DL कांसेप्ट की इनडेप्थ सर्च प्रोवाइड कराता है। इसमें AI/ML और DL का परिचय, विभिन्न मशीन लर्निंग विधियां और CNN, YOLO जैसी एडवांस डीप लर्निंग टेक्नीज शामिल हैं।
सलेबस में मशीन और डीप लर्निंग मॉडल डेवलप करने के लिए Google Earth Engine और Python प्रोग्रामिंग के माध्यम से प्रैक्टिकल एप्लीकेशन शामिल हैं।
लेक्चरर स्लाइड, वीडियो रिकॉर्डिंग और हैंडआउट सहित स्टडी मैटेरियल eClass प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे प्रतिभागियों को सभी रिसोर्स तक आसानी से पहुंचने में मदद मिलेगी।
रजिस्ट्रेशन के लिए आटोमैटिक एप्रूवल है और कैंडिडेट्स को इसरो लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम (LMS)के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल प्राप्त होंगे। 70% प्रजेंटेशन वाले छात्रों को सर्टिफिकेट मिलेगा।
इसरो द्वारा पेश किया जाने वाला ऑनलाइन कोर्स IIRS आउटरीच प्रोग्राम का एक हिस्सा है। 2007 में लॉन्च होने के बाद से इसने अपने दायरे का विस्तार किया है।