एक वक्त था जब लोग बैंक का यूज पैसा रखने के लिए करते थे लेकिन लगातार बढ़ते अपराधों और चोरी के मामलों ने लोगों के अंदर बैंक के प्रति विश्वास पैदा किया और बैंक लॉकर की मांग बढ़ गई है।
अब ग्राहक ज्यादा कैश और जूलरी रखने के लिए बैंक का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह सुरक्षित रह सकें लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बैंक लॉकर के लिए कितना चार्ज देना पड़ता है?
अगर आप किसी बैंक का लॉकर लेते हैं तो उसके अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कई बैंक और उनके लॉकर प्राइज के बारे में विस्तार से बताएंगे।
HDFC मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ा बैंक है। यहां लॉकर लेने के लिए 500-20000 देने पड़ सकते हैं। इसके साथ आपको GST भी पे करना पड़ेगा। साइज और क्षेत्र पर भी दाम निर्भर करता हैं।
वहीं देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट ऑफ इंडिया के लॉकर चार्ज की बात करें तो ये 1500 से शुरू होकर 9 हजार तक जाता है। हालांकि इन चार्ज का भुगतान सालाना तौर पर करना होता है।
लॉकर चार्जेस के अलावा आपको एसबीआई में रजिस्ट्रेशन फीस का भी भुगतान करना पड़ता है 500 रुपए के आस पास होती है।
कैनरा में 500 रुपए GST के साथ लॉकर चार्ज 1K-10K तक जाताहै। वहीं एक्सिस में ये चार्ज 1500-14k के बीच में है। जबकि ICICI बैंक में लॉकर के लिए 12000-22000 के बीच में पे करना होता है।