Utility News
एक वक्त था जब लोग बैंक का यूज पैसा रखने के लिए करते थे लेकिन लगातार बढ़ते अपराधों और चोरी के मामलों ने लोगों के अंदर बैंक के प्रति विश्वास पैदा किया और बैंक लॉकर की मांग बढ़ गई है।
अब ग्राहक ज्यादा कैश और जूलरी रखने के लिए बैंक का इस्तेमाल करते हैं ताकि वह सुरक्षित रह सकें लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि बैंक लॉकर के लिए कितना चार्ज देना पड़ता है?
अगर आप किसी बैंक का लॉकर लेते हैं तो उसके अलग-अलग हो सकते हैं। ऐसे में आज हम आपको कई बैंक और उनके लॉकर प्राइज के बारे में विस्तार से बताएंगे।
HDFC मार्केट कैप के हिसाब से सबसे बड़ा बैंक है। यहां लॉकर लेने के लिए 500-20000 देने पड़ सकते हैं। इसके साथ आपको GST भी पे करना पड़ेगा। साइज और क्षेत्र पर भी दाम निर्भर करता हैं।
वहीं देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट ऑफ इंडिया के लॉकर चार्ज की बात करें तो ये 1500 से शुरू होकर 9 हजार तक जाता है। हालांकि इन चार्ज का भुगतान सालाना तौर पर करना होता है।
लॉकर चार्जेस के अलावा आपको एसबीआई में रजिस्ट्रेशन फीस का भी भुगतान करना पड़ता है 500 रुपए के आस पास होती है।
कैनरा में 500 रुपए GST के साथ लॉकर चार्ज 1K-10K तक जाताहै। वहीं एक्सिस में ये चार्ज 1500-14k के बीच में है। जबकि ICICI बैंक में लॉकर के लिए 12000-22000 के बीच में पे करना होता है।